(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इंदौर में नाम बदलकर गरबा में ली एंट्री, बालाघाट से अगवा नाबालिग संग कर रहा था डांस, केस दर्ज
Indore News: इंदौर में गरबा के दौरान एक युवक को पुलिस ने पहचान छिपाकर गरबा पंडाल में घुसने के आरोप में हिरासत में लिया है, युवक पर बालाघाट से नाबालिग लड़की को अगवा करने का भी आरोप है.
MP News: इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के एम आर 10 इलाके में नवरात्रि के गरबा आयोजन के दौरान एक संवेदनशील मामला सामने आया, जिससे शहर में हड़कंप मच गया. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार रात एक युवक को पकड़ा, जिसने खुद को हिंदू के रूप में पेश करके गरबा में हिस्सा लेने की कोशिश की. जांच करने पर पता चला कि युवक मुस्लिम था और उसने अपनी असली पहचान छिपाई थी.
गरबा में कैसे हुआ मामला उजागर?
यह घटना इंदौर के वैभव श्री गार्डन में हुई, जहां डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा था. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को युवक पर शक हुआ जब उन्होंने पूछताछ की, तो उसने खुद को अमन बताया, लेकिन उसके पास मौजूद आईडी कार्ड ने उसकी सच्चाई उजागर कर दी. आईडी कार्ड में उसका नाम आमिर खान था, जो कि बालाघाट का निवासी था. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी.
गुमशुदा नाबालिग के साथ मिला युवक
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि आमिर खान के साथ जो नाबालिग थी, वह बालाघाट से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से ही बालाघाट थाने में दर्ज थी. आमिर खान ने इस नाबालिग को इंदौर लाकर रखा हुआ था और गरबा करने गया था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आमिर खान को हिरासत में लिया. फिलहाल नाबालिग और उसके परिवार से भी पूछताछ की जा रही है.
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि ऐसे मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है, जहां गैर-हिंदू युवक पहचान छिपाकर गरबा में शामिल होते हैं. मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे आयोजनों में सख्त निगरानी रखी जाए और पहचान पत्र की जांच अनिवार्य की जाए ताकि इस तरह की घटनाएं न हों.
इधर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक मानसिंह राजावत ने कहा कि यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है. उन्होंने प्रशासन से यह मांग की कि भविष्य में ऐसे आयोजनों में कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और किसी भी व्यक्ति को बिना उचित पहचान पत्र के आयोजन में प्रवेश न दिया जाए.
पुलिस की ओर से भी एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान उपचुनाव से पहले हनुमान बेनीवाल ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, हरियाणा रिजल्ट पर क्या कहा?