Indore Suicide Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में परिवार ने जिस बेटे को रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने से रोका था उसी बेटे ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा. मृतक नमन रवि सिंह चंदेल (20) उर्फ आशु परदेशीपुरा का रहने वाला था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


शनिवार को इंदौर में एक युवक ने परदेसीपुरा क्षेत्र में अपने घर पर फांसी लगा ली. पुलिस ने बताया कि इससे पहले उसने रेलवे स्टेशन पर अपनी जान देने की कोशिश की थी जब उसके परिवार ने उसे बचा लिया था, लेकिन उसने घर आने के बाद खुद को फांसी लगा ली. पुलिस के अनुसार आशु सियागंज में एक हार्डवेयर स्टोर में काम करता था और अविवाहित था. मृतक की पहचान परदेशीपुरा निवासी नमन रवि सिंह चंदेल (20) उर्फ आशु के रूप में हुई है.


मौत से पहले छोड़ा सुसाइड नोट
आशु की आत्महत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि, उसने अपने सोशल मीडिया पर एक युवती की बात कही है. आशु ने लिखा मैं गलत नहीं हूं. जिसके साथ तुम मुझ पर संबंध होने का आरोप लगा रहे हो, वह मेरी बहन जैसी है. लेकिन तुम मुझ पर विश्वास नहीं कर रहे हो. इसलिए मैं अपनी जान दे रहा हूं. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.


पहले रेलवे ट्रैक पर कूदने की कोशिश की
आशु के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वो (27 जून) गुरुवार रात को कलाई की नस काटने के बाद राजकुमार ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर चला गया था. इसकी जानकारी परिवार को लगी तो उन्होंने उसे बचा लिया था. वही शनिवार को अचानक उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


यह भी पढ़ें: UP में लोकसभा चुनाव में हार के लिए...', पीएम मोदी और राम मंदिर का जिक्र कर क्या बोलीं उमा भारती?