Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां बेचैनी महसूस होने पर जांच कराने पहुंचे युवक की डॉक्टर के सामने ही मौत हो गई. डॉक्टर कोई कुछ समझ पाते, इससे पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है. 


दरअसल, देश में हार्ट अटैक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. खासकर कोरोना काल के बाद से हार्ट अटैक के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. खासकर युवाओं में कम उम्र में हार्ट अटैक से जुड़ी समस्या देखने को मिल रही है. ताजा मामला इंदौर के परदेशीपुरा इलाके के शिवाजी नगर का है. यहां सोनू मतकर को शनिवार-रविवार की रात अचानक सीने में दर्द हुआ.






डॉक्टर के सामने हुई मौत
इसके बाद वह अपने ऑटो रिक्शा से अकेले ही नजदीकी निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा. यहां डॉक्टर उसका चेकअप कर ही रहे थे, तभी वह उनके सामने कुर्सी पर बैठे-बैठे नीचे गिर गया. इसके बाद डाक्टरों ने उसे सीपीआर भी दिया, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई. वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


बताया जा रहा है कि युवक के साथ उस समय परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. ऐसे में आधार कार्ड से उसका घर ढूंढा गया और परिजन को जानकारी दी गई. परिवार के लोग युवक को दूसरे अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई गणेश मतकर ने बताया कि मृतक पहले एलआइसी में नौकरी करता था. करीब पांच महीने पहले उसे हड़ताल करने पर नौकरी से निकाल दिया गया था, तब से वह तनाव में था.



यह भी पढ़ें: जीतू पटवारी का मोहन सरकार पर बड़ा हमला, भोपाल और इंदौर की घटनाओं का जिक्र कर कही ये बात