(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'100 दिन में बनेंगी तीन मॉडल सड़कें', मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने विधायक और अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
Indore News: नगर निगम तीन आदर्श सड़कों का निर्माण करेगा, इसमें रीगल चौराहे से मधुमिलन, मधुमिलन से शिवाजी वाटिका और अग्रसेन चौराहे से तीन इमली तक प्रस्तावित सड़कों के लिए टाइमर सेट किया जाएगा.
Indore Municipal Corporation News: इंदौर नगर निगम (आईएमसी) ने शहर की सड़कों को नया रूप देने की पहल की है, जिसका लक्ष्य सिर्फ 100 दिनों के भीतर तीन आदर्श सड़कें बनाना है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर-3 विधायक गोलू शुक्ला, क्षेत्रीय पार्षदों और अधिकारियों के साथ गुरुवार को योजना की शुरुआत करने के लिए निरीक्षण किया.
भार्गव ने शहर की स्वच्छता में अग्रणी होने की प्रतिष्ठा पर जोर दिया और इसकी सुंदरता को बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने सोलर सिटी इंदौर, डिजिटल सिटी इंदौर और पर्यावरण संरक्षण जैसी प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला और बड़े पेड़ से सजे सौंदर्य पूर्ण रूप से मनभावन फुटपाथ बनाने जैसे सौंदर्यीकरण प्रयासों के महत्व पर जोर दिया.
शहर के यातायात को सुगमता प्रदान करने के निमित्त इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा द्रुतगति से पुलों का निर्माण किया जा रहा है।
— Pushyamitra Bhargav (मोदी का परिवार) (@advpushyamitra) May 30, 2024
इसी क्रम में आज इंदौर विधानसभा क्रमांक 03 में निर्माणाधीन हाथीपाला पुल का निरीक्षण कर आगामी एक जुलाई तक निर्माण कार्य पूर्ण कर, आवागमन आरंभ करने हेतु… pic.twitter.com/ARwygTtV8I
प्रस्तावित मॉडल सड़कें
जो सड़कें बनाई जनि हैं उनमे रीगल स्क्वायर से मधुमिलन, मधुमिलन से शिवजी वाटिका और अग्रसेन स्क्वायर से तीन इमली वाली सड़क शामिल हैं. जिनमें नवाचार किया जाएगा. इन मार्गों पर सुंदरता और स्वच्छता का संदेश देने के लिए टाइमर लगाए जाएंगे, साथ ही सौर-आधारित बैठने की व्यवस्था, सौर पेड़ और डिजिटल कियोस्क भी लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि तकनीक और हरित बुनियादी ढांचे का उद्देश्य न केवल सड़कों के सौंदर्य को बढ़ाना है, बल्कि छात्रों सहित रहवासियों को सुविधाएं देना हैं.
हाथीपाला पुल 1 जुलाई से आम लोगों के लिए खुल जाएगा
इंदौर महापौर का कहना है की इंदौर की तीन मॉडल रोड़ टाइमर लगा कर 100 days में बनेगी. वही रीगल चौराहे से मधुमिलन , मधुमिलन से शिवाजी वाटिका और अग्रसेन चौराहे से तीन इमली तक सड़क मॉडल रोड बनाई जाएगी. महापौर ने विधायक के साथ रीगल से मधुमिलन तक दौरा किया. हाथीपाला पुल का भी निरीक्षण कर बताया की एक जुलाई से जनता के लिए पुल खोल दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें: Bhopal: 8 साल की बच्ची से रेप मामले में आरोपी प्रिंसिपल की जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने की ये टिप्पणी