Indore News: इंदौर में पानी की टंकी पर चढ़ गया मानसिक बीमार शख्स, नीचे उतरने के लिए रखी अजीब शर्त
स्वतंत्रता दिवस पर इंदौर में मानसिक रोगी का घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. खजराना के अशरफ नगर में रहने वाला मानसिक रोगी मित्र बंधु नगर की पानी टंकी पर तलवार लेकर चढ़गया और कूदने की धमकी देने लगा.
Indore News: स्वतंत्रता दिवस पर एक तरफ पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा था तो दूसरी तरफ इंदौर में मानसिक रोगी का घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. खजराना के अशरफ नगर में रहने वाला मानसिक रोगी मित्र बंधु नगर की पानी टंकी पर तलवार लेकर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा. हाई वोल्टेज देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने पानी की टंकी से नीचे उतर आने की काफी मिन्नतें कीं लेकिन नहीं उतरा. सूचना मिलने पर कनाडिया थाना का आधा स्टाफ मौके पर पहुंच गया और पानी की टंकी से नीचे उतारने की कोशिश करने लगा.
मांग मनवाने के लिए मानसिक रोगी का घंटों चला ड्रामा
वजह पूछने पर खजराना के पार्षद उस्मान पटेल को बुलाने को कहा. उसने धमकी दी कि पार्षद उस्मान पटेल के आने पर ही नीचे उतरेगा. पुलिस ने तत्काल पार्षद उस्मान पटेल को मौके पर बुलाया. पार्षद उस्मान पटेल ने काफी देर तक मानसिक रोगी को समझाइश दी. करीब 2 घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद युवक नीचे उतर आया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. पानी की टंकी से नीचे आने के बाद युवक को पुलिस खजराना थाना लेकर आ गई.
Khandwa news: खंडवा रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में फंसा गया परिवार, 4 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया
हाथ में तलवार लेकर पानी की टंकी पर मचाया धमाल
पुलिस का कहना है कि मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं होने के कारण युवक की काउंसिलिंग की जा रही है. खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार 23 वर्षीय सद्दाम पिता नासिर शाह का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है. इसलिए हाथ में तलवार लेकर मित्र बंधु नगर की पानी की टंकी पर धमाल मचाया. पार्षद उस्मान पटेल का कहना है कि हम सामाजिक कार्य करते हैं. इसलिए उसे विश्वास था कि मैं उसकी जरूर मदद करूंगा. सद्दाम को विश्वास दिलाकर नीचे उतारा गया है.