Indore Metro: सितंबर 2023 में मेट्रो ट्रायल रन पर कांग्रेस की चुनौती, मंत्री भूपेंद्र सिंह को एक लाख रुपये देने का एलान
Indore: मेट्रो प्रोजेक्ट का बेसिक पिलर एवं ट्रैक स्लेब सहित मात्र 24 प्रतिशत काम ही किया गया है. पिलर और ट्रेक स्लेब के कुछ हिस्से बनाकर दावा हो रहा है कि सितंबर 2023 में मेट्रो का ट्रायल रन हो जाएगा.
Indore Metro News: इंदौर मेट्रो के सितंबर 2023 में ट्रायल रन पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. पार्टी का कहना है कि जिस गति से मेट्रो ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है, उसकी वजह से सितंबर 2024 में भी मेट्रो ट्रायल रन की संभावना नहीं है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया कि मेट्रो प्रोजेक्ट का सब्जबाग दिखाकर मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद चुनावी फायदा उठाना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ बोलकर मुंगेरी लाल के हसीन सपने इंदौर की जनता को दिखा रही है.
कांग्रेस ने मंत्री भूपेंद्र सिंह को एक लाख इनाम देने का किया एलान
राकेश सिंह यादव ने सितंबर में मेट्रो ट्रायल करने पर मंत्री भूपेंद्र सिंह को कांग्रेस की तरफ से एक लाख का इनाम देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगर दुर्भाग्य से प्रदेश में शिवराज सरकार रही तो इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर 2024 के बाद भी तय नहीं है. इससे स्पष्ट होता है कि भ्रम फैलाकर वोट बटोरने के लिए मेट्रो प्रोजेक्ट पर मंत्री और सांसद बयानबाजी कर इंदौर की जनता को धोखा दे रहे हैं.
मंत्री और सांसद का बयान सस्ती लोकप्रियता हासिल करना है. मेट्रो प्रोजेक्ट का बेसिक पिलर एवं ट्रैक स्लेब सहित मात्र 24 प्रतिशत काम ही किया गया है. मुख्यमंत्री के सिपाहसलार मंत्री सिर्फ पिलर और ट्रेक स्लेब के कुछ हिस्से बनाकर दावा कर रहे हैं कि सितंबर 2023 में इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन हो जाएगा.
शिवराज सरकार के नेतृत्व में मात्र 24 प्रतिशत मेट्रो ट्रेक का काम
उन्होंने दावा किया सितंबर 2023 में शिवराज सरकार ट्रैक पर इंदौर की जनता को टॉय मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन दिखाकर वोट हड़पने की कोशिश जरूर करेगी. राकेश सिंह यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 14 सितंबर 2019 को इंदौर में 7,500.80 करोड़ रुपये की लागत वाली मेट्रो परियोजना के पहले चरण की नींव रखी थी. इसके तहत इंदौर शहर में 31.55 किलोमीटर लंबा मेट्रो रेल ट्रेक बनाया जाना था. जिसे आज तक शिवराज सरकार के नेतृत्व में मात्र 24 प्रतिशत कार्य निर्धारित ट्रेक पर किया गया है.
शिवराज सरकार ने सत्ता में आने के बाद इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट को रोक दिया. प्रदेश कांग्रेस नेता ने इंदौर मेट्रो निर्माण में देरी के लिए शिवराज सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट का बंटाधार कर दिया है. वर्तमान में इंदौर की जनता को मेट्रो लगभग डेढ़ से दो साल तक उपलब्ध होने की दूर दूर तक संभावना नहीं है.
Ujjain News: बादशाह के गाने में भोलेनाथ का नाम, विरोध में उतरी महाकाल सेना, FIR की चेतावनी