Indore News: ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए इंदौर के रिंग रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, मेट्रो वर्क के लिए बंद रहेंगे ये रास्ते
MP News: इंदौर यातायात पुलिस ने मेट्रो के कार्य के लिए रोबोर्ट चौराहे की तरफ आने-जाने वाले ट्रैफिक डायवर्सन को ध्यान में प्लान जारी किया है. रोबोट चौराहे से गुजरने वालों के लिए यह खबर खास है.
![Indore News: ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए इंदौर के रिंग रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, मेट्रो वर्क के लिए बंद रहेंगे ये रास्ते Indore Metro Route Diversion Traffic diversion plan on Indore Ring Road know details ANN Indore News: ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए इंदौर के रिंग रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, मेट्रो वर्क के लिए बंद रहेंगे ये रास्ते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/e7e2714d4e0ca8a913a081dfecbef77b1701842864409763_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंदौर में मेट्रो स्टेशन और पिलर पर काम लगातार जारी है, ऐसे में मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्रैफिक पुलिस से डायवर्शन प्लान जारी किया है. खास तौर पर जो लोग रोबोट चौराहे से गुजरते हैं उनके लिए यह खबर खास है. इंदौर यातायात पुलिस ने मेट्रो के कार्य के लिए रोबोर्ट चौराहे की तरफ आने-जाने वाले ट्राफिक डायवर्सन के लिए प्लान जारी किया है. इस प्लान में क्या बदलाव होगा आइए जानते हैं.
मेट्रो प्रोजेक्ट फेस-01 द्वारा रोबोर्ट चौराहे पर पी 181 के पास जीएसएस व लॉचिंग ग्राईंडर को पीलर के टॉप पर चढाना हैं जिसके चलते रोबोर्ट चौराहे की तरफ से रेडिसन चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन एवं खजराना चौराहा से रोबोर्ट चौराहे की ओर जाने वाले यातायात को सर्विस रोड पर डायवर्सन किया जाना है.
डायवर्सन के दौरान जरूरत पड़ने पर पिपल्याहाना चौराहा से रेडिसन चौराहा की ओर जाने वाली बसो का डायवर्सन रहेंगा. गीताभवन से चलने वाली चार्टेट बसे व्हाईटचर्च चौराहा से नवलखा से तीन इमली से देवगुराडिया होते हुए बायपास से आवागमन कर सकेगी. नवलखा से चलने वाली बसे तीन इमली होते हुए देवगुराडिया की और आवागमन कर सकेंगी. तीन इमली से चलने वाली बसे देवगुराडिया की और आवागमन कर सकेंगी. देवास से रेडिसन आने वाली बसे स्टार चौराहा से वापस टर्न होकर बायपास की ओर आवागमन कर सकेगी. उज्जैन की ओर से आने वाली बसे रेडिसन होकर स्टार चौराहा की ओर आवागमन कर सकेगी.
सामान्य ट्राफिक खजराना चौराहा से रेडिसन चौराहा जाने वाला एलआईजी लिंक रोड से सर्विस रोड पर आवागमन कर सकेंगे. रेडिसन से खजराना की ओर आने वाला ट्राफिक रोबोर्ट चौराहे से सर्विस रोड का उपयोग करेंगे. समान्य ट्राफिक रेडिसन चौराहे से खजराना जाने वाला रोबोर्ट चौराहे से एम. आर. 09 चौराहे से एलआईजी से लिंक रोड होते हुए आवागमन कर सकेंगे. सामान्य ट्राफिक खजराना से रोबोर्ट की और जाने वाला एलआईजी लिंक रोड होते हुए एम.आर.09 से विजयनगर की ओर आवागमन कर सकेगा.
यहां एक बात जरूरी है समस्त कंपनियों की स्टॉप बसों के लिए भी यह प्लान लागू रहेगा. वहीं डायवर्सन प्लान यातायात दबाव को देखते हुए समयानुसार परिवर्तित किया जा सकेगा. इंदौर पुलिस ने आम जनता से निवेदन किया है कि असुविधा से बचने के लिए इन रास्तों का उपयोग करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)