Indore Metro: इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन 30 सितंबर को, सीएम शिवराज रहेंगे मौजूद
MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो घोषणा की थी वो काम करके दिखाया है. मेट्रो को लेकर शहरवासियों में भी काफी उत्सुकता है.
इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन 30 सितम्बर को शाम 5 बजे किया जाएगा. प्रायोरिटी कॉरिडोर पर होने वाले इस सर्वे में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे. इसके पहले मेट्रो प्रोजेक्ट के एमडी मनीष सिंह बुधवार को इंदौर पहुंचे और उन्होंने सांसद शंकर लालवानी,कलेक्टर इलैयाराजा और निगमायुक्त हर्षिका सिंह के साथ प्रायोरिटी कॉरिडोर का दौरा किया,इस दौरान उन्होंने स्टेशन बिल्डिंग के साथ ही यात्री सुविधाओं और ट्रैक का बारीकी से दौरा किया.
एमडी मनीष सिंह के मुताबिक़ मेट्रो को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है इसी के तहत इंदौर में रेल का आना शुरू हो गया है. तीन कोच की एक रेल रहेगी और इस तरह की कुल 25 रेल इंदौर में आएगी,ये सभी आधुनिक और सर्वसुविधा युक्त रहेंगी,आने वाले समय में इंदौर में एक दिन में 7 लाख लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे. इसका किराया भी आम लोगों को ध्यान में रखकर तय किया जाएगा.
वही इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने मेट्रों ट्रेन को इंदौर के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है उनका कहना है की प्रायोरिटी कॉरिडोर के बाद अब आगे के रुट पर काम किया जाएगा,सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो घोषणा की थी वो काम करके दिखाया है. मेट्रो को लेकर शहरवासियों में भी काफी उत्सुकता है.
केंद्रीय मंत्री बोले जरूरी है मेट्रो
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने मेट्रो को लेकर कहां है कि जिस प्रकार विपक्षी दल मेट्रो की उपलब्धता और उसकी सफलता को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं वह गलत है पुणे में मेट्रो फेल नहीं हुई है वहीं इंदौर भोपाल की मेट्रो भी सफलतापूर्वक संचालित की जाएगी. उन्होंने बताया कि व्यवस्थित तरीके से सर्वे करने और जरूरत को देखने के बाद ही मेट्रो प्रोजेक्ट को लाया गया है. इसलिए विपक्ष के आरोप निराधार है.
इधर इंदौर में भी आज दोपहर को एक जरूरी बैठक रखी गई है जिसमें सभी बड़े अधिकारी और इंदौर के व्यापारिक संगठन मिलकर 30 तारीख को होने वाले आयोजन की रूपरेखा तैयार करेंगे. उम्मीद की जा रही है की शहर की जनता इस वर्ष के अंत तक मेट्रो ट्रेन के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर सफर कर सकेंगे.