Watch: इंदौर में डीजे की गाड़ी पर कांवड़ यात्रियों की डांस, हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक की मौत, तीन घायल
Indore News: इंदौर के महू में कांवड़ यात्री डीजे की गाड़ी पर चढ़कर डांस कर रहे थे, इस दौरान वह हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गए. जिससे करंट लगने से एक की मौत हो गई.
Kanwar Devotees Current Indore: इंदौर के महू में एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां पर एक कांवड़ यात्री की करंट लगने से मौत हो गई है. इसके साथ ही तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल रेफर किया गया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आये जिसमें साफ देखा जा सकता है कि डीजे की गाड़ी पर चढ़कर नाच रहे पांच युवकों करंट लगा है.
सामने आया वीडियो
यह घटना ग्राम मेमोदी की है और बड़गोंदा के शिव मंदिर से कावड़ यात्री जल चढ़ाने के लिए निकले थे. इस दौरान बीच रास्ते में यह हादसा सिमरोल थाना क्षेत्र के पास हुआ. जब डीजे की गाड़ी पर चढ़कर नाच रहे 5 युवक हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गए. जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई और 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वीडियो में साफ पता चल रहा है कि हाई टेंशन लाइन के करंट का जोरदार झटका लगते ही युवक एक के बाद एक बेहोश होकर नीचे गिरने लगे.
इंदौर के महू में लापरवाही की खौफनाक तस्वीर, कावड़ियों को लगा करंट लाइव विडियो 01 कावड़ी के हुई मौत #abplive pic.twitter.com/YN4poQc7Me
— firoz khan (@firozkhan911) August 8, 2022
डीजे संचालक के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
सावन का आज आखिरी सोमवार था और सिमरोल की तरफ आ रहे कावड़ियों की डीजे की गाड़ी पर यह हादसा हुआ है. डीजे की गाड़ी पर चढ़कर हाईटेंशन लाइन के पास नाच रहे युवकों को करंट लगा है. इस घटना को लेकर एसपी भगवत सिंह बिरदे ने कहा कि दो युवकों का गंभीर हालत में इंदौर के एमवाय अस्पताल में उपचार जारी है और वहीं दो युवक महू के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीजे संचालक के विरुद्ध लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
Khargone Rain: खरगोन में नदी किनारे पिकनिक मना रहे थे लोग, अचानक आई बाढ़, बह गईं 13 कार
Ujjain News: सावन के चौथे सोमवार हुई भगवान महाकाल की भव्य भस्म आरती, कुमार विश्वास ने लिया आशीर्वाद