Mhow News: दूसरे धर्म के युवक के साथ घूम रही थी महिला, तीन लोगों ने दोनों को बुरी तरह पीटा, केस दर्ज
Indore Crime: मंगलवार रात इंदौर से सटे महू में एक युवती को मुस्लिम समुदाय के युवक के साथ देखे जाने पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है.
Indore Crime News: इंदौर में एक हिंदू महिला को मुस्लिम युवक के साथ घूमना महंगा पड़ गया. यह देख हिंदू संगठन (Hindu organization) के युवकों का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने मुस्लिम युवक (Muslim Youth) की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, महिला के साथ भी बदसलूकी की. पीड़ित लड़की ने इसकी शिकायत पुलिस में की है और नामजद एफआईआर दर्ज कराई है.
दरअसल, मंगलवार रात इंदौर से सटे महू में एक लडकी को मुस्लिम समुदाय के युवक के साथ देखे जाने पर कुछ हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी शिकायत पीड़ित लड़की ने महू थाने में की है.
पीड़िता ने की है यह शिकायत
पीड़ित लड़की ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह इन्दौर में सेन्ट्रल मॉल के सामने शेयर मार्केट में प्राइवेट नौकरी करती है. उसके पति रियाद (सऊदी अरब) में नौकरी करते हैं. वह अपने दो बच्चों बेटा नवदीप (उम्र 12 साल) और बेटी राघवी (उम्र 5 साल) के साथ किराये के मकान में रहती है. सोमवार रात 8.00 बजे के आसपास वह रोजाना की तरह महू उपनगरीय बस से इंदौर से महू आई, यहां पर वह अपने दोस्त अजहर खान के घर गई. वहां से वह दोस्त के साथ पानी के बताशे खाने जा रही थी.
दोनों के साथ की मारपीट
इसी दौरान स्कूल के पास पीठ रोड पर प्रितेश सोलंकी, राहुल और उनके अन्य साथियों ने उसका रास्ता रोक लिया और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. जब उन्हें अभद्रता करने से मना किया तो प्रितेश सोलंकी ने बुरी नियत से महिला का हाथ पकड़ लिया. इस दौरान यश ने अभद्रता की. मेरे दोस्त अजहर खान ने इसका विरोध किया तो प्रीतेश और राहुल अजहर के साथ डंडे से मारपीट करने लगे.
महिला का कहना है कि यश ने मुझे लात मारी तो मैं नाली में गिर गई. बाद मैं मदद के लिये चिल्लाने लगी तो प्रितेश ने मुझे गाल पर थप्पड़ मारे. इससे मुझे चक्कर आने लगे. इस दौरान आसपास के लोग जमा होने लगे तो तीनों वहां से भाग गए. इसके बाद मैंने पुलिस से शिकायत की.
घटनास्थल पर पहुंचीं ग्रामीण एसपी
हालांकि, घटना की जानकारी लगने पर इंदौर की ग्रामीण एसपी हितीका वाश्ले भी महू पहुंचीं. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद घायल युवक और महिला मेडिकल जांच कराकर तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया. ग्रामीण एसपी का कहना है कि पीड़ित महिला ने जो शिकायत दर्ज करवाई थी, उसके आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट फाइल हुई है और मामले की जांच की जा रही है.
तीनों युवक हिंदू संगठन के
बताया जा रहा है कि सभी तीनों आरोपी युवक हिंदू संगठन से जुड़े हुए हैं, जो मुस्लिम युवक के साथ घूमने को लेकर महिला से नाराज चल रहे थे. इसी कारण युवक और महिला की पिटाई की गई.
यह भी पढ़ें : MP News: अचानक भोपाल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग, नदारद मिला नर्सिंग स्टाफ, जानें फिर क्या हुआ