MP Politics: नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में राजनीतिक परिपक्वता की कमी है. राहुल गांधी संवैधानिक पद पर होने का दायित्व भूल जाते हैं. मंत्री विजयवर्गीय रविवार को विधानसभा क्षेत्र एक के दीपावली मिलन समारोह में हिस्सा लेने इंदौर पहुंचे थे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस को राहुल गांधी के लिए सही मार्गदर्शन देने की नसीहत है.


मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी की हरकतों पर दुनिया की नजर रहती है. इसलिए कांग्रेस को चाहिए कि राहुल गांधी को जिम्मेदारी समझाये. उन्होंने कांग्रेस को जातिगत राजनीति करने का दोषी ठहराया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने हमेशा समाज को बांटने की कोशिश की है. कभी हिंदू-मुसलमान को बांटा, कभी जाति के नाम पर समाज को विभाजित किया." विजयवर्गीय ने स्पष्ट किया कि बीजेपी जातिगत जनगणना के खिलाफ नहीं है, लेकिन समाज को तोड़कर राजनीतिक लाभ उठाने की कांग्रेस की कोशिशों का विरोध करती है. उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट किया जाना चाहिए, ना कि विभाजित.


राहुल गांधी पर विजयवर्गीय ने साधा निशाना


राहुल गांधी के कमला हैरिस को लिखे गए पत्र पर विजयवर्गीय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी में अभी तक राजनीतिक परिपक्वता नहीं आई है. संवैधानिक पद पर बैठे कांग्रेस सांसद की हरकतों पर पूरी दुनिया की नजर होती है." विजयवर्गीय ने सुझाव दिया कि कांग्रेस के नेताओं को राहुल गांधी को सही सलाह देनी चाहिए ताकि पद की गरिमा को समझें और जिम्मेदारी से काम करें.


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गलत नैरेटिव के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. उन्होंने राजस्थान के उदाहरण का जिक्र करते हुए कहा, "कांग्रेस लगातार सरकार बनाने का दावा कर रही थी, लोकसभा चुनाव में जनता ने झूठा नैरेटिव नकार दिया." विजयवर्गीय ने दावा किया कि महाराष्ट्र चुनाव में भी बीजेपी को भारी जीत मिलेगी. लोगों ने कांग्रेस के झूठे दावों को पहचान लिया है.


'कांग्रेस के अफवाह फैलाने का तरीका पुराना'


मंत्री विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र चुनाव बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को साइडलाइन करने के आरोप पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के अफवाह फैलाने का तरीका पुराना है." विजयवर्गीय ने कांग्रेस के आरोप को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार मजबूती से चला रही है. कांग्रेस के झूठे आरोपों का कोई असर नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य समाज में दरार डालना और वोट बैंक की राजनीति करना है. बीजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की राजनीति कर रही है." विजयवर्गीय ने आगे कहा कि बीजेपी के लिए समाज की एकता सबसे महत्वपूर्ण है. एकता बनाये रखने के लिए बीजेपी लगातार काम कर रही है. 


महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर बयान


बाबा बागेश्वर के महाकुंभ में गैर हिंदुओं की एंट्री बैन वाले बयान पर विजयवर्गीय ने कहा कि संत समाज का निर्णय है. संतों के फैसले का सम्मान है. उन्होंने कहा कि संतों का धर्म और समाज के प्रति दृष्टिकोण हमेशा महत्वपूर्ण होता है. उनका निर्णय भारतीय समाज की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने के लिए है. बाबा बागेश्वर ने बयान देकर संतों के अधिकारों की रक्षा की बात की. विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर ने बीजेपी के सदस्यता अभियान में नंबर वन जगह बनाई. उन्होंने कहा कि इंदौर के कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से पार्टी और देश की सेवा करते हैं. उन्होंने सफलता का श्रेय इंदौर के कार्यकर्ताओं को दिया. विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं के सम्मान किए जाने की भी बात कही. 


ये भी पढ़ें-


12 नवंबर को उज्जैन आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सुरक्षा के लिए भोपाल से जाएंगे पुलिस के 1000 जवान