Indore News: स्वच्छता के बाद अब इंदौर पर्यावरण मामले में भी नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. पर्यावरण को विनाश से बचाने के लिए अनूठा अभियान शुरू होने वाला है. अभियान के तहत तीन घंटे में 51 लाख पौधे लगाए जायेंगे. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की सरपरस्ती में पौधे लगाने का अभियान चलेगा. पौधे लगाने के लिए गड्ढे खोदने की शुरुआत हो गयी है. नगर निगम ने 50 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया है. मशीनों की खरीदारी के लिए आवेदकों से टेंडर मांगे गये हैं.


पौधे लगाने का अभियान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया जाएगा. कल शाम मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तैयारियों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि 51 लाख पौधारोपण अभियान की देश-विदेश में भी चर्चा है. उन्होंने कहा कि 51 लाख पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदना चुनौतीपूर्ण कार्य है. सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से पौधा लगाने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी.




पर्यावरण के मोर्चे पर इंदौर रचने जा रहा कीर्तिमान


मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए कम से कम एक दिन में करीब डेढ़ लाख गड्ढे खोदे जाएंगे. कन्ट्रोल रूम बनाकर अभियान की मॉनिटरिंग की जायेगी. उन्होंने सामाजिक संगठनों से भी पौधारोपण कार्य में सहयोग देने की अपील की. उम्मीद जताई जा रही है कि पौधारोपण अभियान की सफलता से इंदौर पर्यावरण के मामले में भी सुर्खियां बटोरेगा. आगामी 3 से 4 साल बाद इंदौर शहर का तापमान 4 से 5 डिग्री कम हो जायेगा. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पौधारोपण अभियान के प्रति गंभीर हैं. बता दें कि स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर को सातवीं बार देश के सबसे साफ शहर होने का खिताब मिला है. 


भोपाल में मंत्री-विधायकों के बंगले बनाने के लिए 29 हजार पेड़ काटने की प्लानिंग, विरोध में तेज हुआ आंदोलन