Health Fare In Indore: इंदौर में आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अंतर्गत जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला (Health Fare) आयोजित किया गया. मेले के अंतिम दिन आज व्यवस्थाओं और मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लेने जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silawat), सांसद  शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) और कलेक्टर मनीष सिंह स्वास्थ्य मेले में पहुंचे. यहां उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की भी जमकर तारीफ की.

 

स्वास्थ्य मेले में पहुंचे मंत्री तुलसीराम सिलावट

दरअसल जिला स्तरीय दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुक्रवार को अंतिम दिन था. अपने भ्रमण के दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वयं भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया. उन्होंने अपने ब्लड प्रेशर की जांच कराई. इस अवसर पर उन्होंने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि मरीजों को एक ही छत के नीचे विशेषज्ञ स्तर सेवाएं एक साथ प्राप्त हुई है. ये आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की संकल्पना के अनुरूप है. ये आयोजन आम आदमी के लिए बेहद मददगार बना.

 

सांसद शंकर लालवानी ने भी की मेले की तारीफ

वहीं सांसद शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि इस आयोजन में आम आदमी को विशेषज्ञ स्तर की सेवा प्रदान करना सराहनीय है. ऐसे मेले हमेशा लगते रहने चाहिए. इस मौके पर उन्होंने सभी डॉक्टरों का भी आभार जताया. 


एक हजार से ज्यादा लोगों की हुई जांच

चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि मेले में एक हजार से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं. मेले में आये मरीजों में से 398 मरीजों के हेल्थ आईडी भी बनाए गए. साथ ही जरूरत के अनुसार 817 मरीजों को औषधि का वितरण किया गया. मेले में 224 मरीजों के नेत्र परीक्षण किए गए. ड़ेढ सौ से अधिक महिलाओं की स्त्री रोग से संबंधित जांच की गई. 94 मरीजों ने अपना दंत परीक्षण करवाया. इसके साथ ही मेले में आए लोगों का स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और आरबीएसके, टीकाकरण की सेवाएं भी प्रदान की गई.

ये भी पढ़ें