Indore Murder Case: इंदौर में शनिवार देर रात नाबालिग लड़के की हत्या का मामला सामने आया है. सनसनीखेज घटना खजराना थाना क्षेत्र की है. हत्याकांड को अंजाम देनेवाले आरोपी भी नाबालिग बताए जा रहे हैं. पुलिस ने एक घंटे के अंदर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मृतक शफीक एक कारखाने में काम करता था. शुरुआती तफ्तीश में सामने आया है कि आरोपियों की बहन को शफीक मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था.
बहन को मैसेज करने पर भाइयों का खूनी खेल
बहन की शादी कुछ समय पहले गुजरात में हो चुकी थी. भाइयों से बहन ने शफीक की हरकत का जिक्र किया था. बहन की बात सुनकर भाइयों ने शफीक को मिलने के लिए बुलाया. समझाइश के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने शफीक को चाकू मार दिया. जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल शफीक को अस्पताल भिजवाया.
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने शफीक को मृत घोषित कर दिया. एक घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया. शफीक के पिता मोहम्मद रफी की मौत हो चुकी है.
नाबालिग लड़के की चाकू मारकर की हत्या
परिजनों ने आरोपियों के नाबालिग होने पर सवाल उठाया है. पुलिस परिजनों के दावे की भी जांच कर रही है. हत्याकांड से परिजनों में आक्रोश और सदमा है. उनको विश्वास नहीं हो रहा है कि शफीक अब इस दुनिया में नहीं है. खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
आरोपियों ने बदला लेने की नियत से मिलने के बहाने शफीक को बुलाया था. नाराज भाइयों ने समझाने के बाद हुए विवाद में चाकू मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार दूसरे अन्य कारण भी हो सकते हैं.