Indore News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) में नन्ही बच्ची आकर्षण का केंद्र बन गई. बच्ची तन्वी बिड़ला राहुल गांधी को गुल्लक की जमापूंजी सौंपना चाहती थी. भारत जोड़ो यात्रा के 82वें दिन राहुल गांधी इंदौर के राऊ पहुंचे. राऊ पहुंचने पर राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया गया. रविवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में इंदौर की तन्वी बिड़ला पिता के साथ गुल्लक लेकर पहुंची थी. उसने गुल्लक की जमापूंजी राहुल गांधी से मिलकर सौंपने की मंशा जाहिर की.


भारत जोड़ो यात्रा में आई नन्ही मासूम


नन्ही मासूम से भारत जोड़ो यात्रा में गुल्लक लेकर शिरकत करने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि राहुल गांधी को टीवी पर पिछले दो तीन महीनों से देख रही है. उसका मानना है कि राहुल गांधी अच्छा काम कर रहे है. उनकी भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकल रही है. उसने निकाली गई यात्रा की शान में कसीदे गढ़े. उसने कहा कि राहुल गांधी बहुत अच्छे लगते हैं. इसलिए मैं गुल्लक में जमा पूंजी राहुल को देने आई हूं. राहुल गांधी से अपील है कि जमापूंजी को अपनी यात्रा में इस्तेमाल करें.


MP Bank Loot: कटनी में हथियारबंद गिरोह ने बैंक पर बोला धावा, लूट कर ले गए 5 करोड़ का सोना और कैश


गुल्लक की जमापूंजी सौंपने की पेशकश


गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई बच्चों ने गुल्लक की जमापूंजी राहुल गांधी को दिए हैं. यही वजह है कि अलग-अलग शहरों के बच्चे भी प्रेरित हो रहे हैं. तन्वी ने पूरी बात भी बताई. उसने कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रही यात्रा का स्वागत किया. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का आज पांचवां दिन है. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेताओं समेत आम लोगों की काफी भीड़ देखी गई. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा विश्राम के बाद लगातार आगे बढ़ रही है.