Indore Girls Suicide Case: इंदौर जाकर तीन छात्राओं के जहर खाने के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस जिस नतीजे पर पहुंची है उसके मुताबिक तीनों ही छात्राओं ने आष्टा के मेडिकल स्टोर से पैन किलर टेबलेट्रस और जहर खरीदा था. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की जानकारी जुटा रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार को आष्टा के मॉडन स्कूल में पढने वाली तीन छात्राओं ने इंदौर के पार्क में जहर खाकर लिया था. इसमें दो छात्राओं की एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जबकि एक का इलाज अभी जारी है, मृतक छात्राओं का पोस्टमार्टम शनिवार को हुआ.
 
आष्टा में खाई पेनकिलर, इंदौर में जहर


भंवरकुआ टीआई शशिकांत चौरसिया के मुताबिक अस्पताल में भर्ती छात्रा से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई कि उन्होंने आष्टा के ही एक मेडिकल स्टोर से पेन किलर की टेबलेट और जहरीला पदार्थ खरीदा था. बस में बैठने से पहले ही उन्होंने आष्टा में ही पैनकिलर की टेबलेट खाई थी. इस दौरान दो सहेलियों को उल्टी हो गई जबकि एक को असर नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि छात्राओं ने आष्टा के किस मेडिकल स्टोर से जहर खरीदा था.


मिलने नहीं आया था दोस्त इसलिए खाया जहर


टीआई चौरसिया के मुताबिक तीनों ही छात्राएं इंदौर के एप्पल अस्पताल के सामने बने एक गार्डन में पहुंची. यहां एक सहेली ने अपने दोस्त रोहित को फोन लगाया था, लेकिन संपर्क नहीं हुआ. कुछ देर बाद संपर्क होने पर जब उसे मिलने बुलाया तो उसने आने से इनकार कर दिया. इससे दुखी एक सहेली ने जहरीला पदार्थ खा लिया, इसके बाद दोनों बची सहेलियों ने भी जहर खा लिया. हालांकि आरती ने जहर थूक दिया था.


दोस्त का मोबाइल आ रहा है बंद


इस मामले में पुलिस रोहित नाम के उस दोस्त को तलाश रही है जिसका नाम इस मामले में सामने आया है. हालांकि रोहित का मोबाइल फोन बंद आ रहा है. इंदौर में रोहित कहां रहता है, इसकी भी पड़ताल की जा रही है. इधर अस्पताल में भर्ती आरती की हालत स्थिर बनी है उसकी हालत ठीक होने पर पुलिस उससे फिर पूछताछ करेगी.


MP News: 'भारत जोड़ो यात्रा से कुछ नहीं होगा...पहले कांग्रेस जोड़ें राहुल गांधी'- BJP नेता कमल पटेल का तंज