Miss India Shreya Ojha: मिस इंडिया का खिताब जीतकर इंदौर पहुंचीं Shreya Ojha, हिजाब विवाद पर दिया ये बयान
Miss India Shreya Ojha: गोवा में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद श्रेया ओझा (Shreya Ojha) इंदौर पहुंची. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से प्रेरित होकर मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनी हूं.
Miss India Shreya Ojha: इन्दौर की रहने वाली श्रेया ओझा (Shreya Ojha) ने गोवा (Goa) में मिस इंडिया (Miss India 2022) का खिताब जीतकर शहर का नाम रोशन किया हैं. मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद श्रेया हाल ही में इंदौर (Indore) पहुंची. इस दौरान उनके साथ फर्स्ट रनर अप हरनीत छाबड़ा भी मौजूद रहीं. जहां दोनों ने मीडिया से बातचीत की और अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.
इंदौर की श्रेया ओझा बनीं मिस इंडिया
आपको बता दें कि मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली श्रेया पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. इंदौर में मीडिया से बात करते हुए श्रेया ओझा ने बताया कि ये कॉम्पिटिशन गोवा में आयोजित हुआ था. जिसके लिए तीन हजार लड़कियों ऑडिशन दिए थे. उनमें से सिर्फ 60 लड़कियों को ही चुना गया था. उन्होंने बताया कि ये कॉम्पिटिशन मेरे लिए जीतना बिल्कुल आसान नहीं था बहुत ही टफ था. वहीं अपने आइडियल के सवाल पर श्रेया ने कहा कि मेरे आइडियल सिर्फ देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ही थे. जिनसे प्रेरित होकर मे भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनी.
MP Covid Care Centre: मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बंद, ADM ने कही बड़ी बात
हिजाब कंट्रोवर्सी पर ये बोलीं मिस इंडिया
वहीं अभी देश में चल रहे सबसे चर्चित मुद्दे हिजाब को लेकर उन्होंने कहा कि देश में चाहे कुछ भी हो, हिजाब को मुद्दा बनाया जाया..जातिवाद को लेकर बातें की जाए..या कुछ भी हमें हमेशा ये याद रखना चाहिए कि हम भी एक इंसान ही हैं. हम ह्यूमन हैं हम को हमारी इंसानियत नहीं भूलनी चाहिए और देश की सरकार इस मामले में जो भी फैसला लेगी वो ही मेरा भी फैसला रहेगा.