इंदौर में आज सुबह गुमशुदा पति का शव खुद के बाथरूम में मिलने से सनसनी फैल गई. शव को किसी और ने नहीं गाड़ा था बल्कि उसकी पत्नी ने ही ठिकाने लगाया था और संदेह से बचने के लिए थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी. करीब 10 दिन पहले ड्राइवर रहस्मयी तरीके से लापता हो गया था. बताया जा रहा है कि पत्नी के अवैध संबंध होने की वजह से मृतक ड्राइवर बब्लू अक्सर मारपीट करता था.

 

हत्याकांड को महिला के प्रेमी रिजवान, रिजवान के भाई भय्यू और बड़े बेटे प्रशांत ने अंजाम दिया है. घटना के दिन आरोपियों ने दाल बाटी में पहले नींद की गोलियां मिलाकर खिलाई और फिर गला रेतकर हत्या कर दी. पत्नी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शव को बाथरूम में गाड़ दिया. इसके लिए उसने मजदूरों को बुलाकर सेप्टिक टैंक के नाम पर गड्ढा खुदवाया और शव को दफना दिया. शक से बचने के लिए शव दफनाने के बाद पत्नी ने थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी.

 

लापता पति को ढूंढने का नाटक करती रही पत्नी

इस दौरान पत्नी लापता पति को ढूंढने का नाटक करती रही लेकिन वारदात का खुलासा तब हुआ जब महिला का नशेड़ी बेटा नशे की हलात में अपने दोस्त के सामने पिता की हत्या की पोल खोल दी. उसने कहा कि मेरी मां ने पापा को मारकर गाड़ दिया है. जैसे ही इस बात की खबर पुलिस तक पहुंची, महिला को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. पुलिस की पूछताछ में महिला टूट गई और उसने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया. उसने बताया कि पति की हत्या दोस्त रिजवान और रिजवान के भाई भय्यू और बेटे प्रशांत के साथ मिलकर की है. पुलिस ने महिला और उसके बड़े बेटे को हिरासत में ले लिया है. गड़े हुए शव को जेसीबी की मदद से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दो आरोपियों और मृतक के छोटे बेटे धुव्र को भी पुलिस तलाश कर रही है. बाणगंगा थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अनुसार बबलू की हत्या के पहले उसकी पत्नी सुनीता जादौन ने उसे दाल-बाटी में नींद की गोली मिलाकर बेहोश किया.

 

हत्या कर पति का शव बाथरूम में छिपाया

इसके बाद रिजवान और भय्यू की मदद से पति की बेरहमी से हत्या कर दी. शव को घर में दफनाने के बाद 14 फरवरी को बाणगंगा थाने पहुंची और बताया कि 7 फरवरी से पति बिना बताए कहीं चला गया है. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. जांच के दौरान पुलिस को उसके और उसके बेटों का व्यवहार संदिग्ध लगा. इसके चलते उस पर नजर रखी गई. इस दौरान कुछ ऐसे सबूत पुलिस के हाथ लगे जिससे सुनीता पर शक पुख्ता हो गया. उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया. आरोपी महिला के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा प्रशांत भी इस हत्याकांड में शामिल है. आरोपी सुनीता और उसके बेटे प्रशांत हिरासत में लिया गया है. उसके साथी रिजवान और भय्यू फरार हैं. हाथ पैर अलग-अलग जगह फेंके गए थे.

 


 

जब शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया तो घुटने के नीचे से दोनों पैर और एक हाथ नहीं था. आरोपी महिला ने पुलिस को बताया उसका पति बबलू उसे और उसके दोनों बेटों प्रशांत और धु्व्र को रोज पीटता था. तंग आकर नरवल कांकड़ में अपने घर को छोड़ गणेश धाम में आकर रहने लगी. लेकिन यहां भी बबलू आकर मारपीट करता था. इस दौरान उसकी दोस्ती रिजवान और भय्यू से हो गई. सुनीता ने 5 फरवरी को दाल-बाटी बनाई और बबलू को नींद की गोली मिलाकर खिला दी. बेहोश होने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी. उसके शरीर के हाथ, पैर और धड़ काटकर अलग-अलग कर दिये.

 

पुलिस के मुताबिक महिला ने उसके शरीर के टुकड़ों को अलग-अलग जगह फेंका है, जबकि धड़ को गाड़ दिया है. महिला घर से भागने की फिराक में थी. टीआई सोनी के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का लग रहा है. लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. फरार आरोपी रिजवान और भय्यू की तलाश की जा रही है. उनकी हत्याकांड में भूमिका का भी पता लगाया जा रहा है.