Indore News: देश भर में कुपोषण के कारण प्रति वर्ष 10 लाख से अधिक बच्चों की जान चली जाती है. मरनेवालों में 1 साल से लेकर 5 साल के बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है. कुपोषण की दर में वृद्धि का कारण समय पर बच्चों को पोषण आहार नहीं मिलना है. प्रदेश में कुपोषण के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. एक सर्वे रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि भुखमरी और पोषण आहार की कमी के चलते मध्य प्रदेश में कुपोषण की दर 64 प्रतिशत से बढ़कर 67 हो गई है. राज्य के आदिवासी और पिछड़े क्षेत्रों में कुपोषण की दर 80 प्रतिशत है.
प्रतिबंध के समय 400 करोड़ का अनाज वितरण
राज्य में कुपोषण की बढ़ती हुई दर और चौंकाने वाले आंकड़े सवाल खड़े करते हुए नजर आते हैं. पोषण आहार घोटाला मामले में इंदौर से विधायक और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार कुपोषित बच्चों के पोषण आहार खाने वाली है. घर से निकलने पर प्रतिबंध के समय सरकार ने 400 करोड़ रुपए का अनाज वितरण कर दिया. एकाउंटेंट जेनरल की 36 पन्नों की गोपनीय रिपोर्ट ने महिला बाल विकास विभाग में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और धांधली को उजागर किया है.
Jabalpur News: तकनीकी मोर्चे पर चीन से निपटेंगे ITBP के जवान, जबलपुर में दी जा रही ट्रेनिंग
पोषण आहार घोटाले पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि सरकार से सवाल करने पर रिपोर्ट को कहा जाता है कि अंतिम नहीं है. इसका मतलब हुआ कि सरकार और भ्रष्टाचार एक दूसरे पर्याय हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 850 से ज्यादा अधिकारियों और नेताओं पर लंबित अभियोजन की सरकार अनुमति क्यों नही दे रही है. उन्होंने कहा कि आप कुपोषित बच्चों का अनाज खा गए हैं तो फिर महालेखाकार के संवैधानिक पद का अपमान क्यों कर रहे हैं. कांग्रेस की सरकार मामले को विधान सभा में दम के साथ उठाएगी. उन्होंने प्रदेश में हुए 18 साल की सरकार के दौरान 35 घोटालों का भी जिक्र किया.