MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान वापस लौटने के मामले में देश भर में बीजेपी नेताओं में आक्रोश नजर आ रहा है, वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह पंजाब सरकार की सुरक्षा में एक बड़ी चूक है. इस चूक को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दें देना चाहिए. दरअसल पंजाब में हुए घटनाक्रम को लेकर इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा.


आकाश ने कहा कि "सरकार ने सुरक्षा में चूक की है इसके लिए मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं जिस जगह प्रधानमंत्री का काफिला रोका गया वहां कुछ ही किलोमीटर दूर पाकिस्तान की सीमा है, वहां कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी, हालांकि प्रधानमंत्री पर आने वाली विपदा देश के सभी लोगों की विपदा है" इसी को लेकर बुधवार को विधायक आकाश विजयवर्गीय ने माता अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए महामृत्युंजय का पाठ किया. शाम को सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा से मशाल रैली की शुरुआत कर रीगल चौराहे स्थित गांधी प्रतिमा पर पंजाब के मुख्यमंत्री की इस्तीफ़े की मांग भी की गई.




कहां-कह किया गया महामृत्युंजय का जाप


शहर के विभिन्न क्षेत्रों में महामृत्युंजय का जाप किया गया है, जिसमें मुख्य तौर पर खजराना गणेश मंदिर, रंजीत हनुमान मन्दिर व राजवाड़ा सहित अन्य जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलामती के लिए महामृत्युंजय का पाठ किया गया और भगवान भोलेनाथ से उनकी रक्षा करने की प्रार्थना भी की गई.


छोटी ग्वाल टोली थाना प्रभारी ने कार्रवाई की कही बात


आपको बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते शहर में सभी रैली, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया है, बावजूद इसके मशाल रैली निकाली गई. इसे लेकर छोटी ग्वाल टोली थाना प्रभारी सविता चौधरी ने कहा है कि जांच की जाएगी और अगर बिना अनुमति के रैली निकाली गई है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA 2nd Test: Dean Elgar ने तोड़ा Team India का सपना! Johannesburg में दक्षिण अफ्रीका को मिली जीत


PM Modi Security Breach: सीएम बघेल के बयान पर सियासी बवाल, बीजेपी ने पूछा- केवल गांधी परिवार को...?