Madhya Pradesh Update: इन दिनों मध्य प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी जारी है. ऐसे में इंदौर शहर थोड़ी बहुत बारिश हुई है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि इस बार इंदौर में मानसून करीब 10 दिन देर से पहुंचगा. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से मानसून कमजोर हो गया है, जिस वजह से इंदौरवासियों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.


शनिवार (15 जून) को इंदौर में प्री-मानसून की बारिश हुई. वहीं इस बीच मौसम विभाग ने इंदौर में मानसून के आने में देरी होने की बात कही है. विभाग का मानना है कि प्रदेश में मानसून का आगमन छिंदवाड़ा और पांढुर्ना और आसपास के जिलों से होगा. वहीं यह 10 दिन बाद यानी 25 जून के आसपास इंदौर पहुंचेगा. इससे पहले प्रदेश में मानसून के आगमन की तारीख 16 से 20 जून के बीच बताई जा रही थी.


छिंदवाड़ा से प्रदेश में प्रवेश करेगा मानसून
भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में प्री-मानसून गतिविधियां हो रही हैं और यह रविवार को भी जारी रहेंगी. हालांकि, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों जगह मानसून का प्रवाह कमजोर हो गया है, जिससे 20 जून के बाद मानसून की प्रगति धीमी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा और सिवनी क्षेत्रों में 17 जून से कुछ मानसूनी बारिश होगी, लेकिन किसानों को सलाह दी गई है कि वो ऐसी फसलें न बोएं जो मानसून की बारिश पर निर्भर हैं.


इस बीच वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश होगी. प्री-मानसून की बारिश के साथ रविवार को भी गरज-चमक के साथ ओले गिरेंगे. फिलहाल, इंदौर में शनिवार को आसमान में घने बादलों के साथ धूप खिली. हालांकि, शाम होते-होते बादल छा गए और रुक-रुक कर बारिश होती रही. एयरपोर्ट पर मौसम केंद्र ने शाम तक 7.1 मिमी बारिश दर्ज की.  



यह भी पढ़ें: एमपी में अभी मानसून के लिए करना होगा और इंतजार, इस दिन से हो सकती है बादलों की एंट्री