Indore Monsoon Update: आज 1 जुलाई है और बारिश की बात करें तो इंदौर में जुलाई का महीना अच्छी बारिश देकर जाता है. जुलाई महीने में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 1973 का है जहां 30 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी.
इंदौर में पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. 2023 में भी इंदौर में जुलाई के महीने में तकरीबन 17 इंच बारिश हुई थी जिसने शहर को भरपूर पानी दिया था. हालांकि जुलाई के महीने में मौसम विभाग के मुताबिक तकरीबन 12 इंच बारिश हो जाती है लेकिन पिछले साल इससे 5 इंच ज्यादा बारिश दर्ज की गई.
जुलाई का महीना इंदौर के लिए लाएगा भारी बारिश
पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड की बात करें तो जुलाई में औसतन बारिश के मामले में 6 साल ऐसे बीते हैं, जिनमें औसत से ज्यादा पानी गिरा है. इधर समूचे मध्य प्रदेश में मानसून का सिस्टम स्ट्रांग हो गया है, जिसकी वजह से जुलाई महीने में भी इंदौर को बारिश तरबतर करने वाली है.
मौसम विभाग ने जुलाई महीने का बारिश का आंकड़ा जारी किया है. पिछले 10 साल के आंकड़े पर नजर डाली जाए तो पता चलेगा कि इसमें तकरीबन 10 में से छह बार ऐसा हुआ है जबकि औसत से ज्यादा बारिश इंदौर में हुई है और इस बार भी ऐसा ही लग रहा है. क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक 12 इंच के आसपास बारिश जुलाई महीने में होना चाहिए लेकिन पिछले साल तकरीबन 17 इंच बारिश इंदौर में हो गई थी.
जुलाई महीने में हुई इस बारिश के बाद इस साल भी लग रहा है कि जुलाई 2024 में भी मेघराज इंदौर पर मेहरबान रहने वाले हैं आपको बता दें कि पिछले साल अच्छी बारिश हुई थी जिसकी वजह से सभी तालाब लबालब भर गए थे और इंदौर को पानी की कमी नहीं हुई थी इस बार मानसून 22 जून को आया है और करीब 5 से 6 दिन लेट आए मानसून से अब उम्मीद जग रही है कि जुलाई में दक्षिण पश्चिम मानसून अच्छी बारिश करके जाएगा.
पिछले 10 साल में इंदौर में बारिश का हाल कैसा रहा है?
शुरुआत करते हैं साल 2014 से जहां जुलाई महीने में 5.64 इंच बारिश हुई थी. वहीं, 2015 में 14.3 9 इंच बारिश, 2016 में 15.1 इंच बारिश, 2017 में 10 इंच बारिश, 2018 में 9.58 इंच बारिश, 2019 में 14 इंच बारिश, 2020 में 7.64 इंच बारिश, 2021 में 7 इंच बारिश, 2022 में 14.3 9 इंच बारिश और साल 2023 में 18 इंच बारिश दर्ज की गई थी.
तापमान की बात करें तो जुलाई में दिन का औसत तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहता है और रात में यही तापमान गिरकर 22.8 डिग्री सेल्सियस तक आ जाता है. जुलाई के महीने में बारिश के दिनों की औसत संख्या करीब 13 दिन की होती है जब बारिश हो रही होती है. इधर जुलाई महीने में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 1973 का है जहां 30 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी.
मौसम विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, सन् 1966 में 12 जुलाई को इंदौर का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया था. इस दिन तापमान करीब 39.9 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था.
यह भी पढ़ें: MP News: सिंगरौली में पलटा डीजल से भरा टैंकर और मच गई लूट, बाल्टी-डिब्बों में तेल भरने के लिए एक दूसरे पर चढ़े लोग