Indore Coronavirus News: मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में हर दिन कोरोना अपना पैर पसार रहा है. शहर में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में 3,372 नए केस सामने आए हैं. वहीं, दो मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी हुई है.


दरअसल, इन्दौर शहर में कोरोना अपना तांडव दिखा रहा है. शहर में अब तक सबसे ज्यादा शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 3,372 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके पहले शुक्रवार को 3,169 कोरोना पॉजिटिव केस इंदौर में आए थे.


शहर में इतनी हुई एक्टिव मरीजों की संख्या


बता दें कि शहर में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को शहर में 3,372 केस मिले हैं जो कि कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट कहा जा सकता है. शहर में सेंपलिंग भी लगातार बढ़ाई जा रही है. बीते 24 घंटों में 11,341 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें से 3,372 केस पॉजिटिव मिले हैं. इन केस के पॉजिटिव मिलने के बाद शहर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 23183 हो चुकी है. वहीं, शहर में शनिवार को 527 मरीज डिसचार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं. अब संक्रमण दर बढ़कर 27.09 फीसदी पहुंच गई है.


स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी एस सैत्या के अनुसार, हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिसके लिए सैम्पलिंग संख्या भी बढ़ा दी गई है. अधिकतर मरीज ए सिंटोमेटिक मरीज हैं लेकिन आमजन को सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है. हमारे द्वारा लगातार अपील की जब रही है कि सावधानी बरतें. भरे बाजारो में ना जाएं और मास्क जरूर लगाएं. लेकिन ऐसा शहर में दिखाई नहीं दे रहा है. बिना मास्क के लोग घरों से निकल रहे हैं. बाजारों में भीड़ भी लग रही है. शायद यही कारण है कि शहर में संक्रमण दर बढ़ रहा है.


ये भी पढ़ें-


Viral Video: जानें क्या है कमलनाथ-शिवराज की मुलाकात के वीडियो और दिग्विजय सिंह के धरने का कनेक्शन


Ratlam Crime: गोली चलाने वाले बदमाशों के खिलाफ एसपी का सिंघम अंदाज, बदमाशों के घर पर चली जेसीबी