Indore Crime News: इंदौर (Indore) में एक मां ने अपने ऊपर घासलेट डालकर आग लगा ली. इलाज के दौरान मां की मौत हो गई. दरअसल मां अपने बेटे की फीस नहीं भर पाने के कारण दुखी थी. इस बात को लेकर उसका उसके पति के साथ विवाद भी हुआ था. बेटे की फीस नहीं भर पाने और पति के साथ विवाद के चलते ही उसने ये कदम उठाया. बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन लगातार फीस के लिए दबाव बना रहा था. सोमवार से बच्चे को स्कूल न आने की  हिदायत भी दी गई थी.


पुलिस ने अनुसार, घटना सोमवार को आजाद नगर थाने के इरदीस नगर (मूसाखेड़ी) हुई. मृतका का नाम अन्नू था. उनका पति प्रहलाद कुंवर इलेक्ट्रशियन है. पुलिस ने बताया कि पत्नी ने बेटे अर्पित की स्कूल फीस भरने के लिए पैसे मांगे थे. अर्पित मूसाखेड़ी में स्थित निजी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता  है. फिलहाल कामकाज ठीक नहीं चल रहा था. इस कारण बच्चे की फीस समय पर नहीं भरी गई थी. कुछ दिनों से स्कूल प्रबंधन की ओर से फीस भरने के लिए कॉल भी किए जा रहे थे. 
 
पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
पत्नी अन्नू रोज फीस जमा कराने के  लिए कह रही थी. पुलिस के मुताबिक, फीस भरने को लेकर अन्नू का प्रहलाद के साथ विवाद हो गया था. सोमवार को दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद प्रहलाद बेटे को स्कूल छोड़कर काम पर चला गया. इसी बीच अन्नू ने खूद  पर घासलेट डालकर आग  लगा ली. 70 फीसदी तक गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.


पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं मृतका के भाई सोहन सिंह राजपूत ने आरोप लगाया कि जीजा कुछ  काम नहीं करता है. उसने कहा कि आए दिन वो उसकी बहन को मारता-पीटता था. 


MP Politics: मध्य प्रदेश में लापता हुईं नागपुर बीजेपी की महिला कार्यकर्ता, पुलिस ने दी ये बड़ी जानकारी