Shivraj Singh Chouhan in Indore: इंदौर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्टार्टअप और एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए आज 10 एमओयू साइन किए. उन्होंने इंदौर प्राधिकरण अध्यक्ष को स्टार्टअप के लिए 15 दिन में कार्यालय स्थापित करने का आदेश दिया. कार्यक्रम में शिवराज ने युवाओं का आह्वान किया कि टैलेंट का प्रदर्शन करें, सरकार हर संभव सहयोग के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि स्टॉर्टअप को पूंजी से लेकर प्रशिक्षण और मैनपावर की उपलब्धता के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि स्टार्टअप की समस्याओं का समाधान एक फोन और ईमेल से करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.


देश में प्रदेश को नंबर एक का राज्य बनाएं युवा-शिवराज


मुख्यमंत्री चौहान ने युवाओं का आह्वान किया कि मध्य प्रदेश को देश में नंबर एक का राज्य और दुनिया में विशेष पहचान वाला प्रदेश बनाने के लिए आगे आएं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दावा किया की एडवांस में करोड़ों का निवेश आ गया है. स्टार्टअप और नए लोगों को मौका देने के लिए एमएसएमई अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है और सफलता भी मिल रही है. आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के सभी युवाओं को नया बिजनेस चालू करने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि अनुकूलता का वातावरण मध्य प्रदेश में बन रहा है. मध्य प्रदेश के बच्चों में क्षमता और टैलेंट है.


Indore News: रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को मिली नौकरी, मंत्री फग्गन सिंह ने बांटा नियुक्ति पत्र


स्टार्टअप और MSME को बढ़ावा देने के लिए किया MoU


एमओयू कार्यक्रम ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ. 10 संस्थाओं में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स ओएनडीसी, द ग्लोबल इंडस इंटरप्राइजेस, सिडबी स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, फिट्ट फेडरेशन फॉर इनोवेशन व टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, एसोमेच, सीआईआई, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्टीज, एम-1 एक्सचेंज, युवर स्टोरी शामिल हुए. मुख्यमंत्री जनवरी माह में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन की समीक्षा करने पहुंचे थे. समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. शिवराज ने बताया कि  इंदौर में 3 दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन होना है. जनवरी माह की 8 से 10 जनवरी को होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रैपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे.  प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 80 देशों के प्रतिनिधियों की भी मौजूदगी रहेगी.