होली के पर्व पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. लोग एक दूसरे को रंग लगाकर मस्ती में झूम रहे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया. यहां एक युवक नशे में धुत होकर 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' गाने पर डांस कर रहा था, तभी उसने अपने ही सीने पर चाकू मार लिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.


Rangpanchmi 2022: रंगपंचमी पर MP में यहां होगा बड़े मेले का आयोजन, तीन दिन के इस प्रोग्राम की ये बातें हैं खास


अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई मौत


यह घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में गोविंद कॉलोनी की है जहां युवक गोपाल होलिका दहन करने के बाद अपने दोस्त के साथ शराब पीकर डांस कर रहा था. बताया जा रहा है कि चाकू गोपाल के दोस्त का है लेकिन डांस करते वक्त उसने अपने दोस्त से ले लिया था. खलनायक का गाना 'सबको पता था मैं कमजोर हूं' सुनकर युवक ने खुद को मारा चाकू मार लिया. 


नशे की हालत में गोपाल खुद को संभाल नहीं पाया और खुद के लिए सीने में चाकू घुसा लिया. ये देख सभी हैरत में पड़ गए. इसके बाद गोपाल के दोस्तों ने मिलकर उसे जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 


वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


इस पूरी घटना का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे गोपाल के दोस्तों ने ही डांस करते वक्त बनाया था. वहीं बाणगंगा थाने के जांच अधिकारी योगेश सिंह के अनुसार, मृतक गोपाल नशे के हालात में था, इसी कारण ये हादसा हुआ.


फिलहाल गोपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए अरविंदो हॉस्पिटल में भेजा गया है, जहां डॉक्टर्स की एक टीम उसकी जांच कर रही है. इसके बाद शव गोपाल के परिजनों को अंतिम क्रिया के लिए सौंप दिया जाएगा. इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.


इसे भी पढ़ें:


MP Film City: मध्य प्रदेश के लोगों को जल्द मिल सकता है फिल्म सिटी का तोहफा, तलाशी जा रही 500 एकड़ जमीन