MP Board Paper Leak: एग्जाम से पहले ही 10वीं का पेपर सोशल मीडिया पर लीक! शिक्षा अधिकारी के पास भी आया पर्चा
Indore Board Paper Leak: जिला शिक्षा अधिकारी का कहना था कि पेपर उनके पास भी आया है लेकिन अभी उसे डाउनलोड नहीं किया है. वह बाद में देखेंगे कि पेपर सोशल मीडिया पर कैसे आया.
Indore MP Board Exam 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के बोर्ड परीक्षाएं सोमवार 5 फरवरी से शुरू हो गई हैं. परीक्षाओं के दौर में पहले दिन आज हिंदी का पेपर हुआ, लेकिन इंदौर में सुबह जब छात्र परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचे तो उन्हें कुछ अव्यवस्थाओं का सामना भी करना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ जो पेपर बच्चों को दिया गया वह पहले ही मोबाइल पर लीक होने की खबरें आ गईं. हालांकि सुबह इसकी पुष्टि नहीं हो सकी लेकिन कुछ समय बाद दोपहर होते होते व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर यह पेपर तेजी से वायरल हुआ. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच की बात कही है.
दसवीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हिंदी का पेपर हुआ है इस दिन इंदौर में भी बच्चों ने परीक्षा दी लेकिन परीक्षा देने से पहले ही हिंदी का पेपर टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर वायरल होने लगा. जब इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से प्रश्न किया गया तो उनका कहना था कि पेपर उनके पास भी आया है. लेकिन अभी उन्होंने उसे डाउनलोड नहीं किया. वह बाद में देखेंगे कि पेपर सोशल मीडिया पर कैसे आया. इस मामले में विभाग अपने स्तर पर जांच कर रहा है.
एग्जाम सेंटर्स पर अटेंडेंस और एडमिट कार्ड हुआ डिजिटल
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए समय सारणी घोषित कर दी गई थीं. ये परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी और 6 फरवरी से 5 मार्च तक चलेंगी. इस साल परीक्षा केंद्रों पर अटेंडेंस सहित प्रवेश पत्र को डिजिटल किया गया है. जिसमें बार कोड लगाया गया है. इसके अलावा, सप्लीमेंट्री कॉपी के लिए भी कुछ बदलाव किए गए हैं जिनमें आंसर बुक में भी अब बारकोड लगाया जाएगा. इसके अलावा परीक्षा के दौरान मौजूद रहने वाले स्टाफ और छात्रों सहित सुरक्षा के उपायों पर भी दिशा निर्देश जारी हुए हैं.
ये है 10वीं कक्षा के लिए समय सारिणी
5 फरवरी हिंदी, 7 फरवरी उर्दू, 9 फरवरी संस्कृत, 13 फरवरी गणित, 15 फरवरी रीजनल लैंग्वेज, 19 फरवरी अंग्रेजी, 22 फरवरी विज्ञान, 26 फरवरी सामाजिक विज्ञान, 28 फरवरी NXQF का पेपर होगा.
यह भी पढ़ें: MP Crime: नीमच में शराब कारोबारी पर दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत, जवाबी हमले में एक बदमाश की मौत