Indore News: इन्दौर में 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस पर होने वाले भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा नेहरू स्टेडियम पर रिहर्सल परेड सहित कार्यक्रम की समीक्षा की गई. इस वर्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर में ध्वजारोहण किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.


तैयारियों का जायजा लिया गया
इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर गरिमा मई कार्यक्रम में शिरकत कर ध्वजारोहण किया जाएगा जिसको लेकर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग , नगर निगम सहित तमाम विभागों के अधिकारी नेहरू स्टेडियम पर होने वाले भव्य आयोजन की समीक्षा करने के लिये सोमवार सुबह नेहरू स्टेडियम पहुंचे जहा उन्होंने फाइनल परेड देखी और सुरक्षा को लेकर जायजा लिया.


कोरोना की वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे
मौके पर मौजूद कलेक्टर मनीष सिंह का कहना था कि इस वर्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सलामी परेड लेंगे. कोविड प्रोटोकाल के पालन के तहत इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करते हुए इसबार केवल झांकियां निकाली जाएंगी. कार्यक्रम में जिन संगठन सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा कोविड-19 सराहनीय कार्य करते हुए आम जनमानस की निस्वार्थ सेवा किए उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. बता दें कि भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. 26 जनवरी 1950 के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. 


ये भी पढ़ें:


Republic Day 2022 Song: भोजपुरी के इन फेमस गानों के बिना अधूरा है देशभक्ति का जश्न, देखें लिस्ट


Trains List Delayed Today: रेल यात्रा पर पड़ रहा घने कोहरे का असर, आज 11 ट्रेनें चल रही हैं देर से, यहां चेक करें लिस्ट