Indore News: इंदौर नगर निगम ने आज सुबह-सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जहां पर अवैध तरीके से बनाए गए हॉस्टल को गिराया गया, यहां एक या दो नहीं बल्कि तीन हॉस्टल पर कार्रवाई की गई, यह हॉस्टल अवैध तरीके से बिना अनुमति के सरकारी जमीन पर बना दिए गए थे.
इंदौर नगर निगम ने मौके पर पहुंच कर इन सभी निर्माणाधीन भवनों को गिराने की कार्रवाई की, इससे पहले भी इंदौर में एक अवैध हॉस्टल को गिराया जा चुका है.
इंदौर के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर अवैध तरीके से बनाया जा रहा हॉस्टल नगर निगम की रिमूवल टीम ने आज सुबह गिरा दिया, यहां पर एक या दो नहीं बल्कि तीन अवैध हॉस्टल पर कार्रवाई की गई है, आज सुबह जब लोगों की नींद खुली तो उनके घर के आगे नगर निगम के कर्मचारी बड़ी-बड़ी मशीनों को लेकर खड़े थे जिसे निर्माण को जमी डोज किया जाना था.
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
शुरुआत तीन हजार स्केअर फुट पर बन रहे अवैध निर्माण से की गई। ये निर्माण जितेंद्र तलरेजा और गौरव रोचलानी के नाम पर था, जिसे तोड़ा गया. इसी तरह 1500 स्क्वायर फीट पर अवैध इमारत बनकर तैयार हो गई थी, जो एपी गोस्वामी की है.
इसे भी पोकलेन की मदद से तोड़ा गया. इसके अलावा तीसरा और सबसे बड़ा अवैध निर्माण, ये करीब छह हजार स्केअर फुट पर अवैध रूप से आकार ले रहा था. इसके कर्ता धर्ता अर्पित अरोड़ा व अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई. मौके पर जी प्लस बनकर तैयार था और ऊपरी मंजिल को तैयार करने का काम जारी था. इसे दो मशीनों की मदद से तोड़ा गया. ये कार्रवाई लगातार आगे भी जारी रहेगी.
पहले भी गिराया गया था एक बड़ी बिल्डिंग
इंदौर नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह तीन पोकलेन मशीनों के जरिए करीब 100 से ज्यादा कर्मचारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और अभी भी कार्रवाई चल रही है, जहां पर इन अवैध भवनों को गिराया गया.
इंदौर में इससे पहले भी एक बड़ी बिल्डिंग को गिराया गया था, जिसे अवैध तरीके से बनाया गया और उसमें हॉस्टल संचालित करने का प्लान संचालक का था, इंदौर कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि इंदौर में बिना अनुमति के अवैध तरीके से निर्माण नहीं किया जा सकता और अगर कोई ऐसा करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: इंदौर के अनाथाश्रम में दो दिन के अंदर दो बच्चों की मौत और कई भर्ती, इस गंभीर बीमारी की आशंका