Indore News: मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में नगर निगम ने बड़ी मुहिम चलाते हुए 50 से ज्यादा दुकानों को ध्वस्त कर दिया. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि खराब नियत के साथ किए गए अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कलेक्टर ने बताया कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास नगर निगम ने 50 से अधिक दुकानों को नोटिस जारी किया था. आईडीए योजना क्रमांक 97/4 पर यह दुकान बनी हुई थी.
इन दुकानों के अतिक्रमण को लेकर पहले भी कई बार नगर निगम की ओर से कार्रवाई की गई मगर नगर निगम के नोटिस का उचित जवाब भी नहीं दिया गया. इसी के चलते नगर निगम के बुलडोजर में 50 दुकानों को ध्वस्त कर दिया. कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक गलत नियत से किया गया अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
नगर निगम की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात
इंदौर नगर निगम की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. पुलिस अधिकारियों की मॉनिटरिंग में नगर निगम ने अतिक्रमण मुहिम के तहत 50 दुकानों को जमींदोज कर दिया. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि दुकानों के अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन नगर निगम और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.
इंदौर में जारी रहेगी मुहिम
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि अतिक्रमण हटाने की मुहिम आगे भी जारी रहेगी. जिला प्रशासन नगर निगम के साथ मिलकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करेगा और शहर को गलत नियत से किया गया अतिक्रमण से मुक्त करेगा.
ये भी पढ़ें- भोपाल गैस हादसे का कचरा जलाने से पर्यावरण पर कोई दुष्प्रभाव नहीं, सीएम मोहन यादव ने किया साफ