Indore Municipal Corporation News: इंदौर नगर निगम के बजट में शामिल किया जाने वाला यह पुरस्कार शहरी हरियाली में योगदान देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को दिया जायेगा. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शहर में 7 जुलाई से 14 जुलाई तक 51 लाख पौधे लगाने के लिए अभियान चलेगा.


उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड के हिसाब से 85 वार्ड के 85 घर मालिकों को 'ग्रीन अवार्ड' से सम्मानित किया जाएगा. इंदौर नगर निगम के बजट में शामिल किया जाने वाला यह पुरस्कार शहरी हरियाली में योगदान देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को दिया जायेगा.


शहर की स्वच्छता और पर्यावरण स्थिरता को बढ़ाने की दिशा में पौधरोपण अभियान प्रमुख भूमिका में होगा. महापौर भार्गव ने कहा, "हम इंदौर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए संकल्पित हैं और इस लक्ष्य को सामूहिक प्रयास के बिना नहीं पाया जा सकता.'' महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर शहर के ग्रीन कवरेज को बढ़ाने के लिए नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे 51 लाख पौधारोपण अभियान की जानकारी दी.


किया जाएगा सम्मानित
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत शहर के समस्त 85 वार्ड़ में जिस मकान में सबसे अधिक ग्रीनरी होगी, ऐसे 85 मकान स्वामियों को 'ग्रीन अवार्ड' से सम्मानित किया जाएगा. नगर निगम द्वारा अपने बजट में ग्रीन कवरेज को बढ़ाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के लिए 'ग्रीन अवार्ड' का प्रावधान किया जावेगा.


सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
महापौर और टीम विजय नगर स्क्वायर और स्कीम नंबर 78 निरंजनपुर स्क्वायर पर गई, और वहां सफाई के उपायों की जांच की. सयाजी स्क्वायर और आस-पास के इलाकों में निरीक्षण किया गया, जहां जल पुनर्भरण प्रणालियों की दक्षता का मूल्यांकन किया गया. भार्गव और वर्मा ने आवश्यक सुधारों के लिए दिशा-निर्देश दिए, प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन और जल संरक्षण रणनीतियों की निरंतर आवश्यकता पर जोर दिया. योजना संख्या 78 निरंजनपुर में होम कंपोस्ट सिस्टम का निरीक्षण भी किया गया.


ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में चेन स्नैचिंग गैंग का भांडाफोड़, पकड़ी गईं 7 महिलाएं