Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले इंदौर नगर निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक, इन कार्यों को दी गई स्वीकृति
Indore News: लोकसभा चुनाव से पहले इंदौर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की बैठक की गई. बैठक में 4 माह के निगम के व्यय के लेखा अनुदान राशि की स्वीकृति दी गई.
Madhya Pradesh News: इंदौर नगर निगम में मंगलवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में बैठक हुई. मेयर इन काउंसिल की बैठक में आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान आचार संहिता को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल 2024 से जुलाई 2024 तक के 4 माह के निगम के व्यय के लेखा अनुदान राशि की स्वीकृति दी गई. बैठक में भंवरकुंआ चौराहे से IT पार्क चौराहे तक और तेजाजी नगर अंडरपास से पुष्पकुंज हॉस्पिटल तक स्टार्म वॉटर लाइ्रन डालने सहित फुटपाथ निर्माण कार्य के लिए 7.64 करोड़ से अधिक के अतिरिक्त कार्यो की स्वीकृति दी गई.
वही मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत आईएसबीटी से रोबोट चौराहा के बीच आरसीसी मिडियन निर्माण कार्य के लिए 8.58 करोड से अधिक के विकास कार्यो की स्वीकृति भी दी गई. इसके साथ ही महापौर भार्गव द्वारा निर्देश दिए गए कि मिडियन में अधिक से अधिक ग्रीनरी होना चाहिए.
बैठक में लिए गए ये भी निर्णय
मेयर इन काउंसिल की बैठक में एरोडम थाने से छोटा बांगड़दा गांव होते हुए एमआर 5 तक सड़क निर्माण में 6 लेन सीमेंट कांक्रीट करेजवे, सेन्टल मिडियन, पुल-पुलिया निर्माण, फुटपाथ, स्टार्म वॉटर लाईन, सेंट्रल लाइटिंग, इलेक्ट्रिक लाईन शिफ्टिंग सहित कुल 35 करोड़ 48 लाख के विकास कार्यो के लिए टेंडर निकलने की अनुमति दी गई. वही इंदौर बायपास का राउ सर्कल से डीपीएस स्कुल तक एक तरफ दो लेन सीमेंट कांक्रीट सर्विस रोड निर्माण, पुल-पुलिया चौडीकरण और अन्य बिंदुओं पर भी स्वीकृति दी गई. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महापौर केसरी कुश्ती आयोजन करने की स्वीकृति भी बैठक में दी गई. साथ ही इंदौर नगर निगम के लिये कैप्टिव यूज़ के लिए जलूद पम्पिंग स्टेशन पर 60 मेगावॉट सौर उर्जा संयंत्र लगाने के लिए 271.16 करोड का टेंडर रेट भी निकला गया. इस बैठक में लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता से पहले 4 माह के निगम के व्यय के लेखा अनुदान राशि की स्वीकृति दी गई है.
यह भी पढ़ें: Harda Factory Blast: इंदौर तक आई हरदा ब्लास्ट की आंच, पटाखा फैक्ट्रियों में छापेमारी करने पहुंचे SDM, 4 गोदाम सील