Indore Municipal Corporation : इंदौर में 7 हजार करोड़ के 2023, 24 के नगर निगम (Municipal Corporation) बजट (Budget) को महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) ने पेश किया. इसमें शहर के विकास सहित प्रमुख चौराहों, पॉश कॉलोनी अन्य कई सौगातों की घोषणा की गई है. इधर, नेता प्रतिपक्ष ने पूरे बजट को महज कागजी बताया है.
पहला पेपरलेस बजट
दरअसल, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के नगर निगम में दो दिवसीय बजट सत्र की शुरूआत गुरुवार को हुई. इसका आयोजन इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में किया गया है. पिछले बजट की तुलना में इस बार का बजट अधिक पेश किया गया. पेपरलेस मध्य प्रदेश का पहला डिजिटल बजट इंदौर नगर पालिका निगम के लिए पेश हुआ. महापौर ने सभापति मुन्नालाल यादव और कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को बजट की डिजिटल प्रति सौंपी. महापौर ने इंदौर को सोलर सिटी बनाने का संकल्प लिया. बजट को देखने के लिए दो पार्षदों के बीच एक लैपटॉप रखा गया. बजट में एमआईसी द्वारा मंजूर किए गए 29 अन्य प्रस्तावों पर भी विचार किया गया है.
बजट में हैं ये प्रावधान
वही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने भाषण में इंदौर को सेवन आई वाला शहर बताया. इंदौर यानी आइडिया, इनोवेशन, इन्वॉल्वमेंट, आईटी, इनिशिएटिव, इंस्पिरेशन, इंडिपेंडेंट. अमृत 2.0 के तहत तालाब व अन्य जल स्त्रोत का विकास करने, लेफ्ट टर्न बनाने और स्वास्थ्य सेवा सहित महापुरुषों की प्रतिमा, श्मशान घाट व कब्रिस्तान के निर्माण और नवीनीकरण को लेकर करोड़ों के बजट का प्रावधान रखा है. 227 करोड़ की एसटीपी लाइन डालने सहित शहर को सोलर सिटी बनाने को लेकर भी बजट में महत्ता दी गई है. पिछले दिनों 36 मौतों के बावड़ी हादसे के बाद शहर की सभी कुओं और बावड़ियों के रख रखाव के लिए प्रावधान भी किया गया है.
कोई नया कर नहीं
महापौर ने बताया कि इस बार इंदौर के लोगों पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है. उन्होंने निगम कर्मचारियों को स्थायी करने की बात भी कही. अटल सिटी बस की सेवाओं का विस्तार करते हुए अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज सहित अन्य शहरों तक यात्री बस सेवा शुरू की जाएगी. शहर के 150 चौराहों को फ्री वाईफाई जोन बनाया जाएगा. डिजिटल सिटी बनाने के लिए 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए नगर निगम खुद का डेटा सेंटर भी बनाएगा. शहर में नर्मदा के चौथे फेज का पानी भी इंदौर में लाया जाएगा.
तीन एकड़ जमीन ट्रस्ट को
इंदौर में मुख्यमंत्री द्वारा तीन एकड़ जमीन सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता वाले ट्रस्ट को दिये जाने की बात कही गई. इसमे मां अहिल्या का स्मारक बनाया जाएगा. राजबाड़ा क्षेत्र को नए देवी अहिल्या लोक के रूप में बनाने का काम निगम परिषद करेगी. अहिल्या लोक के निर्माण का प्रावधान किया गया है. लेजर लाइट और साउंड सिस्टम पर काम करने की बात भी कही गई. महापौर ने दावा किया कि ये बजट मध्य प्रदेश या किसी भी अर्बन लोकल बॉडी का पहला पेपरलेस डिजिटल बजट है.
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कागजी बजट
बजट के पहले दिन महापौर द्वारा बजट पेश करने के बाद निगम के सभापति मुन्ना लाल यादव ने सत्र को स्थगित कर दिया. राष्ट्रगान के साथ पहले दिन के सत्र का समापन हुआ. हालांकि, बजट पेश करने के बाद महापौर ने बजट को शहर के विकास और विस्तार वाला बताया. वहीं नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने महापौर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस बजट को महज कागजी बताया.
यह भी पढ़ें : MP News: 'मध्य प्रदेश के किसानों की दोगुनी हुई आय', कांग्रेस ने शिवराज के दावे पर उठाए सवाल, पड़ताल में खुलासा