Indore Smart Map: देश में स्वच्छता के मामले में लगातार नंबर वन पर आने वाली इंदौर सिटी अब स्मार्ट सिटी की दिशा में लगातार कदम आगे बढ़ा रही है. इसी कड़ी में इंदौर का स्मार्ट मैप में तैयार किया गया है, जिसके जरिए लोगों को कई सुविधाएं मिलने जा रही है. यह इंदौर के लिए बड़ी सौगात है. इंदौर के प्रमुख मार्ग और बाजार को ढूंढने के लिए लोग आमतौर पर गूगल मैप का उपयोग करते हैं लेकिन अब इंदौर सिटी के लिए एक अलग से स्मार्ट मैप तैयार किया गया है. स्मार्ट सिटी कार्यालय द्वारा मैप तैयार किया गया है. इंदौर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्मार्ट मैप के जरिए लोगों को कई सुविधाएं मिलने जा रही है. इसके जरिए लोगों को सीवर लाइन, पाइप लाइन, प्रमुख बाजार, प्रॉपर्टी की जानकारी संबंधी समस्त महत्वपूर्ण जानकारियां ऑनलाइन मिल जाएगी. जैसे ही कोई भी व्यक्ति स्मार्ट मैप पर एक क्लिक करेगा, उसे सारी जानकारी स्क्रीन के ऊपर आ जाएगी. इससे लोगों को काफी सुविधाएं मिलने जा रही है. स्मार्ट सिटी मैप में शहर के यातायात सिग्नल को भी अंकित किया गया है.


ऐसी लापरवाही से मिलेगा छुटकारा


आमतौर पर यह देखने में आता है कि जब भी कोई डेवलपमेंट का कार्य होता है तो खुदाई या अन्य निर्माण कार्य के चलते पाइप लाइन,  सीवरेज लाइन सहित अन्य लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है. इस प्रकार की दिक्कतें आमतौर पर दूरसंचार क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों को भी आती है. स्मार्ट मैप के जरिए अब यह पता चल जाएगा कि कहां पर खुदाई करना है अथवा कहां पर नहीं करना है.


प्रॉपर्टी धोखाधड़ी की वारदातें भी घटेगी


इंदौर में जिस तरीके से विकास कार्य तेजी से हो रहा है उसी तरीके से लगातार संपत्ति के भाव भी बढ़ रहे हैं. संपत्ति के भाव अधिक बढ़ने के कारण धोखाधड़ी की वारदातें भी बढ़ी है. स्मार्ट मैप के जरिए अब एक क्लिक में संपत्ति के मालिक का पता चल जाएगा. ऐसी स्थिति में धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देना भी आसान नहीं होगा. 


इसे भी पढ़ें :


Indore News: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर तंज, बुजुर्ग नेता बताते हुए कही ये बात


Madhya Pradesh High Court: हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने के खिलाफ याचिका कोर्ट से खारिज, जुर्माना लगाकर बताया कि पैसा कहां इस्तेमाल हो