Indore Municipal Corporation Action: इंदौर के बम्बई बाजार में बड़ी कार्रवाई के बाद खजराना इलाके में इंदौर नगर निगम ने बड़ी रिमूवल कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां आज 250 से ज्यादा दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया गया. दरसल नाहर शाह वली दरगाह के पास की मुख्य सड़क की दोनों तरफ की दुकानदारों ने दुकान के बाहर लगभग चार से लेकर सात फीट तक का अतिक्रमण कर रखा था.
दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने के कारण यहां रोज सुबह और शाम सड़क पर यातायात बाधित होता था. इसको लेकर के इंदौर नगर निगम ने गुरुवार (22 फरवरी) को कार्रवाई करते हुए पांच जेसीबी की मदद से 200 से ज्यादा शेड हटाए गए. लगभग तीन घंटे चली इस मुहिम के दौरान व्यापारी लोग विरोध करने भी पहुंचे, लेकिन पुलिस बल सख्ती के कारण मुहिम नहीं रुकी और संकरी नजर आने वाली सड़क दोपहर बाद चौड़ी नजर आने लगी.
ये है मामला
बम्बई बाजार में अतिक्रमण हटाने के बाद अब इंदौर के खजराना क्षेत्र में नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही शुरू की. इस दौरान बड़ी संख्या में जेसीबी और आधा दर्जन डम्फर लेकर निगम का अमला खजराना पहुंचा. कार्रवाई को अंजाम देने के लिए बड़ी संख्या में रिमूवल गैंग का अमला और अफसर मौके पर मौजूद रहे. गैंग को आते देख यहाँ क्षेत्र के कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया था, कार्रवाई जमजम चौराहा और खजराना थाने के पास से शुरू हुई. अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस का बल भी मौके पर मौजूद रहा.
250 से अधिक दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाए
महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर इंदौर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधरने के लिए नगर निगम की रिमूवल टीम ने स्टार चौराहा से खजराना दरगाह तक रिमूवल कार्रवाई की. यहां खजराना के मेन रोड पर दुकानों के बाहर लगे हुए शेड और फुटपाथ पर किए गए बेजा अतिक्रमण हटाने की मुहिम को अंजाम दिया गया. मौके पर आठ जेसीबी मशीन और 7 रिमूवल की टीम के साथ अतिक्रमण तोड़े गये. यह पुलिस बल के साथ लगभग 250 से अधिक दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाए गए.
ये भी पढ़ें: MP Rail Route: मध्य प्रदेश को रेलवे की बड़ी सौगात, उज्जैन को झालावाड़ से जोड़ने वाली रेल लाइन को मिली मंजूरी