Indore Crime News: इंदौर में बाप-बेटे के बीच विवाद में पत्नी को कूदना जानलेवा साबित हो गया. सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले शख्स ने अपनी ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्नी बाप-बेटे में विवाद के बीच सुलह कराने आई थी. मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है. गोली चलने की आवाज से इलाके में हड़ंकप मच गया. वारदात की सूचना पाकर मौके पर आई पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और लाइसेंसी राइफल भी जप्त कर ली है. विजय नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में रहने वाले हीरालाल और उसके बेटे के बीच विवाद हुआ था.
बाप-बेटे के बीच विवाद में कूदी पत्नी
विवाद में हीरालाल की पत्नी और उसकी बेटी भी बचाने आ गई. पत्नी का बीच बचाव करना पति को नागवार गुजरा. आवेश में हीरालाल ने अपनी लाइसेंसी राइफल से पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. पड़ोसियों ने वारदात की सूचना विजय नगर पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हीरालाल को हिरासत में ले लिया. जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि पिता और बेटे के बीच हुए विवाद में मां बचाने आई थी.
नाराज पति ने गोली मारकर की हत्या
इससे पति को गुस्सा आ गया. गुस्से में पति हीरालाल ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हीरालाल ने अपनी राइफल छुपा दी थी. पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. बता दें कि हीरालाल सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. घटना देर रात 3:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है. विजयनगर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.