(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore Murder Case: दोस्त की पत्नी पर बुरी नजर डालना साबित हुआ जानलेवा, आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
Indore Murder Case: इंदौर पुलिस ने पंडरीनाथ क्षेत्र में 4 दिन पहले युवक की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. मृतक आरोपी की पत्नी के साथ आये दिन छेड़छाड़ करता था.
Indore Murder Case: इंदौर पुलिस ने पंडरीनाथ थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को महाराष्ट्र के अकोला से गिरफ्तार किया है. मृतक आरोपी की पत्नी के साथ आये दिन छेड़छाड़ करता था. तंग आकर आरोपी ने अपने ही दोस्त की हत्या कर मौके से फरार हो गया. हत्या का यह मामला 9 दिसंबर गुरुवार की रात का है. पंढरीनाथ पुलिस को सूचना मिली थी की पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में एक युवक घायल स्थिति में पड़ा हुआ है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए इंन्दौर के एम वाय अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त आकाश धनगर निवासी कबूतरखाना क्षेत्र के रूप में हुई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. घटनास्थल के आसपास करीब 50 कैमरों से ज्यादा के सीसीटीवी फुटेज खंगालए गए. एक फुटेज में मृतक के साथ एक युवक जाते दिखा. उसका पता लगाने पर पवन पिता दगडू के रूप में पहचान हुई. आरोपी मूल रूप से महाराष्ट्र के अकोला का रहने वाला है और इंदौर में किराए के मकान में रहता था. पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया.
दोस्त की पत्नी पर बुरी नजर डालना साबित हुआ जानलेवा
जांच के दौरान आरोपी का महाराष्ट्र में होना पता चला. पुलिस की एक टीम को महाराष्ट्र के अकोला रवाना किया गया और अरोपी पवन को रविवार गिरफ्तार कर इंदौर लेकर लाया गया. आरोपी से थाने में सख्त पूछताछ की गई और उसने युवक की हत्या करना स्वीकार कर लिया. डीसीपी महेश चंद्र के अनुसार मृतक आकाश की हत्या सिर पर वार कर की गई थी. आरोपी ने बताया है कि मृतक आकाश उसकी पत्नी पर गलत निगाह रखता था. इस मामले में दोनों की आपसी रंजिश हो गई थी और वारदात वाले दिन भी दोनों ने एक साथ शराब पी. उसके बाद दोनों का विवाद हुआ ओर अरोपी ने मृतक के सिर पर वार कर हत्या कर दी और फरार हो गया था.
Ola, Uber, Zomato और Swiggy जैसी कंपनियों के लिए काम करने वालों को मिल सकती है SC से बड़ी राहत