Indore Murder Case: इंदौर में 6 माह पहले पारिवारिक विवाद में दुश्मनी के बाद भतीजे ने चाचा और भाई पर चाकू से हमला कर घायल किया था जिस घटना के दौरान चचेरे भाई की मौत हो गई थी जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी आरोपी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में छुप कर रह रहा था मुखबिर की सूचना पर इनामी आरोपी अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानें क्यों किया था जानलेवा हमला?
इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के जिंसी चौराहे पर जगदीश यादव और उनके परिवार के बीच जमीन को लेकर आए दिन विवाद चल रहे थे इसी से नाराज भतीजे अंकित ने चाचा जगदीश और चचेरे भाई स्वप्निल उर्फ गोल्डी पर चाकू से हमला कर दिया था. इस घटना के दौरान स्वप्निल उर्फ गोल्डी यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी.
वही झोंन 1 के एडीश्नल डीसीपी जयवीर सिंग भदौरिया प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपी फरार रहने के दौरान दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में छुपकर रह रहा था. पुलिस ने आरोपी पर 10000 का इनाम भी घोषित कर रखा था. पकड़े गए आरोपी पर पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है. जिसमें हफ्ता वसूली, शासकीय कार्य में बाधा डालना सहित अन्य धाराओं में अलग - अलग थाना क्षेत्रों में मामले दर्ज हैं. आरोपी भोला उर्फ अंकित यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: