Indore Murder: गाड़ी टकराने के विवाद में युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद
Indore Crime News: इंदौर में दो बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान रितेश यादव के रूप में की गई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
![Indore Murder: गाड़ी टकराने के विवाद में युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद Indore murder in road rage case youth killed by knife crime recorded in CCTV ANN Indore Murder: गाड़ी टकराने के विवाद में युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/f0fa74b6f3b24ca543aa983ca5f0e1ef1682874452559211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Murder Case: इंदौर में दिनदहाड़े युवक की हत्या से हड़कंप मच गया. दो आरोपियों ने चाकू मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि गाड़ी से टकराने पर विवाद बढ़ गया था. मृतक की पहचान रितेश यादव के रूप में की गई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र की जनकपुरी का है. रविवार दोपहर युवक का दो बदमाशों से गाड़ी टकराने की बात पर विवाद हो गया.
दिनदहाड़े हत्या का सीसीटीवी फुटेज
विवाद इतना बढ़ा कि दोनों बदमाशों ने जेब से चाकू निकाल कर रितेश यादव पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. चाकू के वार से रितेश यादव घटनास्थल पर गश खाकर गिर गया. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को महिलाओं ने पकड़ने की कोशिश की. बदमाश महिलाओं के चंगुल के छूटकर फरार हो गए. परिजन घायल रितेश को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल पहुंचने से पहले ही रितेश की रास्ते में मौत हो गई. वारदात की सूचना पाकर हीरा नगर पुलिस मौके पर पहुंची.
गाड़ी से टकराने के विवाद में वारदात
घटना स्थल का मुआयना करने के बाद लोगों से पूछताछ की. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद हो गई है. बदमाश हत्या के बाद भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मृतक रितेश यादव पर भी आपराधिक मामला दर्ज है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. दिनदहाड़े हत्या की वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. खाकी का अपराधियों में भय नहीं है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)