Indore Murder: इंदौर में परिजनों के साथ गरबा देखने गई मासूम बच्ची के सिर में लगी गोली, इलाज के दौरान मौत
MP News: इंदौर में अपने परिवार के साथ गरबा देखने गई एक मासूम बच्ची के सिर में अचानक गोली लग गई. अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.
MP Murder News: इंदौर में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां छोटे भाई और मम्मी के साथ गरबा देखने के दौरान 11 साल की मासूम बच्ची की सिर में गोली लग गई. जिसके बाद उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई. परिजनों को सिटी स्कैन रिपोर्ट आने के बाद घटना की जानकारी लगी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी. पुलिस पूरी घटना की छानबीन में जुट गई है.
गरबा देखने के दौरान अचानक सिर में लगी गोली
घटना इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के मां शारदा नगर की है. जहां 11 वर्षीय मासूम माही शिंदे अपने परिजनो के साथ गरबे देखने गई थी लेकिन उसके बाद वो दोबारा अपने घर नहीं लौट सकी. 11 साल की माही अपने परिवार के साथ गरबा देख रही थी अचानक उसके सिर में कोई चीज आकर लगी और काफी खून बहने लगा, जिसके बाद परिजन बच्ची को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई. वहीं डॉक्टर की मेडिकल सिटी स्कैन रिपोर्ट आने के बाद परिजन भी हैरान रह गए क्योंकि मासूम बच्ची के सिर में गोली लगने की बात सामने आई.
पुलिस ने कार्रवाई की बात कही
सूचना के बाद मौके पर पहुंची इंदौर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एम. वाय. अस्पताल भिजवाया. पुलिस पीएम रिपोर्ट के साथ-साथ घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार गोली चलने से बच्ची की मौत हुई होगी तो वैधानिक रूप से कार्रवाई की जाएगी. परिजनों ने दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की. वहीं पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी दिया है. फिलहाल आसपास गरबा पांडाल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करने बात कही.
MP News : छतरपुर के मंदिर में लड़की ने डांस करते हुए बनाई रील, गृहमंत्री के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर