MP News: इंदौर में मुस्लिम थाना प्रभारी ने महाशिवात्रि पर पेश की कौमी एकता की मिसाल, राम भजन पर झूमे स्टाफ
Indore: थाना प्रभारी तहजीब काजी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर महाशिवरात्रि पर हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता की मिसाल पेश कर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस का कोई धर्म नहीं होता.
![MP News: इंदौर में मुस्लिम थाना प्रभारी ने महाशिवात्रि पर पेश की कौमी एकता की मिसाल, राम भजन पर झूमे स्टाफ Indore Muslim police station incharge sang Ram Bhajan with staff in Indore on Maha Shivaratri 2023 ANN MP News: इंदौर में मुस्लिम थाना प्रभारी ने महाशिवात्रि पर पेश की कौमी एकता की मिसाल, राम भजन पर झूमे स्टाफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/01b2202e9eefb316a5fb9f63a20091401676816620293211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: इंदौर के संयोगितागंज थाना में महाशिवरात्रि (Maha Shivaratri 2023) पर हिंदू-मुस्लिम एकता का मंजर सामने आया. मुस्लिम थाना प्रभारी की रामधुन से माहौल शिवमय हो गया. अखंड रामायण पाठ, शिव भंडारे का आयोजन के साथ पुलिसकर्मियों सहित थाना प्रभारी ने भी राम भजन गाए. संयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कभी साइकिल से पुलिसिंग कर चर्चा में आते हैं तो कभी कसरत, दौड़ लगाकर सुर्खियां बटोरते हैं. एक बार फिर थाना प्रभारी हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता की मिसाल पेश कर चर्चा में आ गए हैं. तहजीब काजी की तरफ से थाना परिसर में शिव भंडारे का आयोजन किया गया.
मुस्लिम थाना प्रभारी ने पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल
आयोजन में राम का भजन गाकर स्टाफ का दिल जीत लिया. हिंदू-मुस्लिम एकता के विषय पर तहजीब काजी ने बताया कि थाना परिसर में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है. हर महाशिवरात्रि पर परिसर में अखंड रामायण का पाठ होता है. रामायण पाठ का आयोजन थाना प्रभारी सहित सभी हिंदू-मुस्लिम स्टॉफ भाई मिलकर करते हैं. महाशिवरात्रि के दूसरे दिन शिव भंडारे का आयोजन किया गया. शिव भंडारे में क्षेत्रीय रहवासी सहित थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया. आयोजन में भजन गायन के सवाल पर थाना प्रभारी का कहना था कि भोलेनाथ के आयोजन में अखंड रामायण का पाठ हुआ.
जाति-धर्म से ऊपर होती है पुलिस की खाकी वर्दी-तहजीब काजी
कार्यक्रम में थाना स्टाफ के साथ मिलकर मैंने भी राम भजन गाया. मुस्लिम होकर भजन गाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस का जाति- धर्म कुछ होता नहीं है. तहजीब काजी ने बताया कि पुलिस के लिए सिर्फ खाकी ही धर्म है. भजन गायन का संदेश यही है की सभी धर्म पुलिस के लिए एक जैसे हैं. पुलिस हमेशा सर्व धर्म समभाव के साथ काम करती है. हम सभी धर्म जाति भूलकर अपनी खाकी का कर्तव्य निभाते हैं. उसके बाद व्यक्तिगत रूप से धर्म का पालन करते हैं.
MP Earthquake: मध्य प्रदेश के कई जिलों में हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग, तीव्रता 3.0 मापी गई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)