Indore News: मुस्लिम युवक द्वारा घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाने के मामले में नया मोड़ आ गया है. इंदौर पुलिस की जांच रिपोर्ट में पीड़ित यूसुफ और मकान मालिक शरीफ मंसूरी के बीच किराए का विवाद सामने आया है. दअरसल, मामला मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में उजागर हुआ था. पीर गली में रहने वाले यूसुफ ने अधिकारियों के सामने पेश होकर मकान मालिक शरीफ मंसूरी पर आरोप गंभीर आरोप लगाए थे. यूसुफ का कहना था कि घर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा रखी है और मोदी को आदर्श मानता है.


घर में पीएम मोदी की तस्वीर लगाने पर मिली धमकी!


उसने घर में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाने की वजह से मकान मालिक पर धमकी देने का आरोप लगाया. देश के प्रधामंत्री से मामला जुड़ा देख अधिकारियों ने संज्ञान लेकर जांच थाना प्रभारी को सौंप दी. पुलिस भी तत्काल जांच में जुट गई. एमजी रोड थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह नागर के अनुसार जांच में सामने आया कि यूसुफ और मकान मालिक के बीच मकान के किराए का विवाद लंबे समय से चल रहा था. यूसुफ को कई बार थाने भी बुलाया गया लेकिन हाजिर नहीं हुआ.


Ujjain Vaccination News: उज्जैन में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार हुई बेहद धीमी, पढ़ें चौंकाने वाले आंकड़े


सस्ती लोकप्रियता के लिए उठाया गया कदम-पुलिस 


पुलिस का कहना है कि यूसुफ की शिकायत सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए उठाया गया कदम है. अब मामले में आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. मकान मालिक शरीफ मंसूरी ने बताया कि यूसुफ से किराए का विवाद चल रहा था और किराया मांगने पर बदतमीजी पर उतर आता था. मैं खुद सुप्रीम कोर्ट का वकील हूं. हमारे दफ्तर में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति की फोटो होती है. ये सब सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए और दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए उठाया गया कदम है. इसकी शिकायत इंदौर कमिश्नर से की गई है और पूर्व में पीएमओ में भी शिकायत कर चुके हैं.


MP News: रीवा में 'साधु बना शैतान', शराब पिलाकर नाबालिग किशोरी से किया रेप...चेला गिरफ्तार