इंदौर बजट से पहले काले कपड़े पहनकर पहुंचे कांग्रेस पार्षद, जनता के टैक्स से करप्शन करने का आरोप
Indore News: इंदौर नगर निगम बजट पेश होने से पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस का कहना है कि जमकर पैसा खाया गया है और विकास के नाम पर कुछ नहीं दिख रहा है.
Indore Nagar Nigam Budget 2024: इंदौर में नगर निगम बजट आज पेश किया जा रहा है, लेकिन इससे पहले इंदौर निगम मुख्यालय पर कांग्रेस बीजेपी सरकार को घेरती हुई नजर आई. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के बहुमत वाले नगर निगम में आज बजट पेश हो रहा है और इससे पहले कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. आज सुबह नगर निगम मुख्यालय पर काले कपड़े पहनकर कांग्रेस के पार्षदों ने प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.
इंदौर नगर निगम में आज आगामी वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया जा रहा है. इस बजट में लोगों पर भार आना तय है. यानी लोगों को अब अपनी जेब हल्की करना पड़ेगी, क्योंकि अब टैक्स बढ़ने जा रहे हैं. इधर इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के साथ कांग्रेस के तमाम पार्षदों ने मुख्यालय पर काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन किया.
'जनता के टैक्स पर भ्रष्ट अफसर काट रहे मौज'
हाथों में तख्तियां लेकर ये लोग यहां प्रदर्शन करने पहुंचे थे. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इंदौर नगर निगम में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और इसे देखने वाला कोई नहीं है. उनका कहना था कि भ्रष्ट अफसर की फौज ने जमकर मौज की है, खूब पैसा खाया है. इसका हिसाब किताब लेने वाला कोई नहीं है और इधर जनता पर टैक्स की मार की जा रही है जो गलत है.
'विकास के नाम पर कुछ नहीं दिख रहा'
कांग्रेस का कहना है कि इंदौर नगर निगम में अभी तक जितने भी भ्रष्टाचार हुए, उनकी ना तो कोई जांच हुई और ना ही किसी परिणाम पर नगर निगम अभी तक पहुंच पाया है. ऐसे में आम जनता पर टैक्स बढ़ा कर उन्हें परेशान करने का काम किया जा रहा है. विकास के नाम पर इंदौर में कुछ नजर नहीं आता. लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. स्वच्छता के नाम पर इंदौर नगर निगम के अधिकारियों ने जमकर पैसा कमाया लेकिन अभी भी कई जगह ऐसी हैं, जहां पर स्वच्छता नजर नहीं आती.
यह भी पढ़ें: Indore Budget: इंदौर नगर निगम के बजट में आम लोगों को लगेगा झटका? बढ़ने वाले हैं ये टैक्स