Congress Protest In Indore: इंदौर नगर निगम में 100 करोड़ से अधिक का फर्जी बिल घोटाला सियासी मुद्दा बन गया है. फर्जी बिल घोटाले के विरोध में कांग्रेस ने आज जंगी प्रदर्शन किया. बड़ी तादाद में सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत हो गयी. नगर निगम मुख्यालय में घुसने के दौरान कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया. इस दौरान महिला कांग्रेस की अध्यक्ष, मीडिया कर्मी और प्रदर्शनकारी महिलाएं घायल हो गये. घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया.


प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मीडिया पर जानबूझकर हमला किया है. कांग्रेस ने मांग की है कि नगर निगम में हुए घोटालों की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.


कांग्रेस के प्रदर्शन में आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल


कांग्रेस नेताओं ने एडीएम रोशन रॉय को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिये नगर निगम में हुए घोटालों की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इंदौर शहर की जनता ने बीजेपी को लगातार सांसद, विधायक और महापौर दिए. बदले में बीजेपी के नेताओं ने इंदौर को केवल भ्रष्टाचार दिया.






पटवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने व्यापम और नर्सिंग घोटाले कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करती है. उन्होंने कहा कि इंदौर शहर के लोग बार-बार बीजेपी पर भरोसा करते हैं. बीजेपी ने लोगों के भरोसे को तोड़ दिया है. पटवारी ने कहा कि कांग्रेस इंदौर की जनता के हितों की लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने बीजेपी से सवाल किया कि हितों की रक्षा करने के बजाय इंदौर की जनता को क्यों धोखा मिल रहा है. पटवारी के बयान का कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया. 


ये भी पढ़ें-


बांग्लादेश हिंसा पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, मोदी सरकार से कर दी ये अपील