Indore Nagar Nigam Fake Bill Scam: इंदौर नगर निगम में पिछले दिनों फर्जी बिल घोटाले की गूंज अभी तक सुनाई दे रही है. घोटाले में शामिल अधिकारी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जांच अधिकारी से मुलाकात की.
निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नगर निगम के अपर आयुक्त वीरभद्र शर्मा पर भी मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की. चिंटू चौकसे ने कहा कि फर्जी बिल पर करोड़ों का भुगतान करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
चौकसे के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मामले की जांच कर रहे डीसीपी पंकज पांडे से मुलाकात की. डीसीपी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि इंदौर नगर निगम का फर्जी बिल घोटाला करोड़ों का है. पुलिस अब तक बड़े घोटाले की तह में जाने की कोशिश नहीं कर रही है.
अपर आयुक्त के खिलाफ मुकदमा क्यों नहीं-कांग्रेस
उन्होंने कहा कि घोटाले में शामिल ऑडिट विभाग के दो अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है. लेकिन उनके साथ दो अन्य अधिकारियों को छोड़ दिया गया है. इसी तरह करोड़ों का भुगतान करने वाले इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त वीरभद्र शर्मा पर भी अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.
ऑडिट अधिकारियों को भी आरोपी बनाने की मांग
उन्होंने कहा कि जांच की निष्पक्षता के लिए जरूरी है कि अपर आयुक्त वीरभद्र शर्मा और दोनों ऑडिट अधिकारियों को भी आपराधिक प्रकरण में आरोपी बनाया जाए. चौकसे ने तीनों को गिरफ्तार कर घोटाले से संबंधित पूछताछ करने की मांग की. डीसीपी ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के ज्ञापन को स्वीकार कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.