Indore News: इंदौर नगर निगम की कचरा गाड़ी में अचानक आग लग गई. ड्राइवर और हेल्पर ने धू-धू कर जलती गाड़ी से कूदकर जान बचाई. गुरुवार को अगलगी की घटना फूटी कोठी चौराहे पर हुई. आग ने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. कचरा गाड़ी में उठते शोलों की वजह से मौके पर अफरा तफरी मच गई. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. 14 नंबर की कचरा गाड़ी द्वारकापुरी क्षेत्र के हवा बंगला की थी. गनीमत रही की ड्राइवर और हेल्पर आग की चपेट में नहीं आए. उन्होंने जलती गाड़ी से कूदकर जान बचाई.
बीच सड़क आग का गोला बनी निगम की कचरा गाड़ी
कचरा गाड़ी डीजल भरवाकर लौट रही थी. इस दौरान डीजल टैंक के निचले हिस्से में आग लग गई. पीछे आ रहे एक अन्य वाहन के ड्राइवर ने आग की जानकारी दी. ड्राइवर कचरा गाड़ी को एक साइड में खड़ी कर कूद गया. देखते-देखते कचरा गाड़ी आग के शोलों में बदल गई. दमकल के आग पर काबू पाने तक कचरा गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी.
आसपास के लोगों ने गाड़ी पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के दमकल ने आग पर काबू पाया. बता दें कि गर्मी के मौसम में अगलगी की घटना सामान्य है. चंद दिनों पहले एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट से लगी कचरे की पहाड़ी पर अचानक आग लग गई थी. लोगों का कहना था कि तीसरी बार कचरे के ढेर में आग लगी है. लोगों की चिंता पास में बायो सीएनजी प्लांट होने की वजह से भी थी. बता दें कि ट्रेचिंग ग्राउंड से लगा एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी गैस प्लांट है. लोगों का कहना था कि शिकायत के बावजूद नगर निगम ध्यान नहीं देता है.