Indore Nagar Nigam News: इंदौर नगर निगम विद्युत विभाग द्वारा शहर की स्ट्रीट, कॉलोनी एवं उद्यानों में लगी स्ट्रीट लाइट का स्काडा सिस्टम के तहत सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम (CCMS) का लाइव डेमोस्ट्रेशन जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी की मौजूदगी में सिटी बस ऑफिस में किया गया. इंदौर शहर में स्काडा के तहत शहर कॉलोनी एवं उद्यानों में लगी लाइट को CCMS (सेंट्रललाइस्ड कन्ट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम) पैनल के जरिए कंट्रोल किया जायेगा.
इस मौके पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर नगर निगम ने बिजली की बचत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर के सभी चौराहे बगीचे और कॉलोनियों को CCMS के माध्यम से डिजिटल एप से कंट्रोल करने का डेमो देखा गया है. यह सिस्टम इंदौर को डिजिटल इंदौर बनाने के क्रम में बेहतर कदम है. उन्होंने कहा कि आगामी 4 महीने में पूरे शहर की बिजली व्यवस्था को डिजिटल प्लेटफार्म पर किया जाएगा.
लैपटॉप एवं मोबाइल के माध्यम से हो सकता है कंट्रोल
बिजली प्रभारी जीतू यादव ने बताया कि CCMS सिस्टम से बिजली के बिल में करीब 2.72 करोड़ की बचत होगी. यह सिस्टम लैपटॉप एवं मोबाइल के माध्यम से कंट्रोल हो सकता है जिसके द्वारा शहर कॉलोनी एवं उद्यानों में लगी स्ट्रीट लाइट को CCMS ( सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम) पैनल के द्वारा कन्ट्रोल रुम, लैपटॉप से और मोबाइल से भी कंट्रोल कर सकेंगे.
फ़िलहाल 1 लाख 42 हजार लाइट्स से शहर है रौशन
नगर निगम इन्दौर द्वारा 4x24, 2x24, 1x28, SVL, MH लाइट्स को LED लाइट्स में कन्वर्ट किया गया है. एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमि. (EESL) द्वारा लगाई गई 78.245 लाईट्स स्मार्ट सिटी और नगर निगम के जरिये एक्स्ट्रा 64 हजार LED लाइट्स लगवाई गई. फ़िलहाल 1 लाख 42 हजार लाइट्स से शहर रौशन है. ट्रेडिशनल लाइट्स के जरिये 10216 KW बिजली प्रतिमाह खर्च होती थी. जिसका 2.64 करोड़ महीने का बिल बिजली कंपनी को दिया जाता था. LED लाईट लगाने के बाद बिजली बिल 10216 KW से घटकर लगभग 4039 KW पर रह गया है.
LED लाइट्स के लगाने के बाद 6177 KW बिजली का खर्च कम हुआ है. जिससे 22.66 लाख महीना और साल की करीब 2.72 करोड़ की बचत होगी. अब निगम इसी कड़ी में CCMS पैनल लगाने जा रहा है. फिलहाल अलग अलग मौसम के हिसाब से मैन्यूअली या टाईमर कन्ट्रोल के जरिये टाइम सेट कर लाइट्स को ऑन/ऑफ करना पडता है. अब शहर की सभी स्ट्रीट लाईट्स को स्काडा सिस्टम से जोड़ा जा रहा है. शहर कॉलोनी एवं उद्यानों में लगी स्ट्रीट लाइट को CCMS (सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम) पेनल के द्वारा कन्ट्रोल रुम, लैपटॉप से और मोबाइल से भी कन्ट्रोल कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल की तीसरी सवारी में डमरू वादन का बनेगा विश्व रिकॉर्ड, देखें तस्वीरें