Indore: पौधरोपण के लिए रोजाना 2 लाख गड्ढे करने का लक्ष्य, मुंबई से आएगी 50 हाईटेक मशीनें
Indore News: इंदौर में हाईटेक मशीनों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. हाईटेक मशीनों की मदद से पौधारोपण के लिए गड्ढे किये जायेंगे. पौधरोपण अभियान 7 से 14 जुलाई तक चलेगा.
MP News: इंदौर पर्यावरण के मामले में भी नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. पर्यावरण को विनाश से बचाने के लिए पौधरोपण अभियान शुरू होने वाला है. तीन घंटे में 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. पौधरोपण अभियान 7 से 14 जुलाई तक चलेगा. दो दिन पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अभियान का लोगो, वेबसाइट, मिस्ड कॉल नंबर, गाना, सोशल मीडिया कैम्पेन का विमोचन किया. पौधे लगाने से पहले गड्ढे करा बड़ी चुनौती है. नगर निगम ने मुंबई से गड्ढा करने वाली पेट्रोल से चलने वाली मशीन को खरीदने का फैसला लिया है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने हाईटेक मशीन का डेमो कर दिया गया है. नगर निगम का मंसूबा 50 हाईटेक मशीनों को खरीदने का है. एक मशीन की कीमत 50 हजार रुपये है. टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. गड्ढों को खोदने के काम में वन विभाग की मदद ली जा रही है. संसाधन कम पड़ने पर नगर निगम पोकलेन और जेसीबी से भी गड्ढे करने की तैयारी में है. पोकलेन और जेसीबी किराए पर लिए जाएंगे.
हाईटेक मशीनों से होगी गड्ढों की खुदाई
हाईटेक मशीन से 2 लाख रोजाना गड्ढे करने का लक्ष्य रखा गया है. गर निगम अन्य विकल्प पर भी विचार कर रहा है. नगर निगम के पास बड़ी संख्या में ट्रैक्टर हैं. ट्रैक्टर में पायल वाली मशीन जोड़कर गड्ढा किया जाता है. आपको बता दें कि अब तक इन मशीनों का उपयोग मकान में पिलर बनाने के लिए किया जाता है. इंदौर दौरे पर आये नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने लोगों से अभियान में हाथ बंटाने का आह्वान किया है. अभियान के आखिरी दीन 11 लाख पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जायेगा.
भोपाल में झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस, मौसम विभाग ने कहा- इन जिलों में भी बदलेगा मौसम