Indore News: इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) को भारत जोड़ने का अधिकार नहीं रहा. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की प्रासंगिकता नहीं है. भारत जोड़ने की चल रही यात्रा कांग्रेस के अस्तित्व को बचाने की है. कांग्रेस की सरकारों में कई घटनाओं ने भारत को नुकसान पहुंचाया है. पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि (West Bengal Minister Akhil Giri) की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को बोलते हुए सावधान रहना चाहिए.


'कांग्रेस की आदत हो गई है संवैधानिक पद का अवमूल्यन करना'


राष्ट्रपति और राज्यपाल संवैधानिक पद हैं. दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के बयान पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राष्ट्रपति का पद देश का सर्वोच्च पद है. राष्ट्रपति के किसी भी विषय को विवादित नहीं बनाना चाहिये. कांग्रेस की आदत हो गई है संवैधानिक पद का अवमूल्यन करना और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करना. इंदौर में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि 5 साल राष्ट्रपति रहते हुए कोविंद ने दलित समाज के लिए कोई भी काम नहीं किया.


Ujjain News: राहुल गांधी की यात्रा से पहले महाकाल मंदिर समिति के नए नियम पर विवाद, फोटोग्राफी से जुड़ा मामला


कृषि कानूनों पर बोले केंद्रीय मंत्री-मूल्यांकन करना आपका काम


नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) को दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बताया. उन्होंने कहा कि गुजरात और हिमाचल सहित समूचा देश पीएम मोदी के पीछे खड़ा है और बीजेपी गुजरात और हिमाचल में चुनाव जीतेगी. तीन कृषि कानूनों पर उन्होंने कहा कि मूल्यांकन करना आपका काम है कि कानून किसानों के हित में थे या नहीं. पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में कृषि क्षेत्र से जुड़े एक नए प्लांट की लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर मीडिया से बातचीत कर रहे थे.