Indore News: इंदौर पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि हिंसा के बाद खरगोन में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और दिन का कर्फ्यू हटा दिया गया है. लेकिन एहतियात के तौर पर रात का कर्फ्यू जारी रहेगा. खरगोन में पूरी तरह शांति होने के बाद रात का कर्फ्यू भी उठा लिया जाएगा. नरोत्तम मिश्रा आज इंदौर में सामाजिक न्याय विभाग, कृषि विभाग और महिला बाल विकास विभाग के तहत  विभिन्न हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ वितरण करने पहुंचे थे.


महाराष्ट्र में जारी हनुमान चालीसा विवाद पर बोले गृहमंत्री


उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई अहम मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए. महाराष्ट्र में जारी हनुमान चालीसा विवाद पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार डगमगा रही है. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में भगवान परशुराम की यात्रा की अनुमति पर उठ रहे सवाल का भी जबाव दिया. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिलाधीश इंदौर और पुलिस कमिश्नर इंदौर से बात की है. पूरी व्यवस्था होने के बाद जुलूस निकाला जाएगा.


MP News: महिला थाना प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, दबाव बनाकर सट्टा चलाने का भी आरोप


खरगोन हिंसा में घायल शिवम शुक्ला का जाना हालचाल


कार्यक्रम के बाद इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने अस्पताल जाकर खरगोन हिंसा में घायल शिवम का हालचाल जाना. रामनवमी पर खरगोन हिंसा में घायल शिवम शुक्ला अस्पताल में भर्ती है. उन्होंने परिजनों से कहा कि शिवम के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन कर रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि खरगोन हिंसा के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा और वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.


MP सरकार में मंत्री उषा ठाकुर ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर कही बड़ी बात, आप भी जानें